गैर इरादतन हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ईट बरामद (थाना रानीगंज)
दिनांक 21.12.2023 को थाना क्षेत्र रानीगंज के आदर्श व्रिकस फिल्ड लच्छीपुर में ईट भट्टे पर मारपीट में घायल एक व्यक्ति को इलाज हेतु ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 411/23 धारा 304, 325 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री दीपक कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त विनोद उराव पुत्र जिरकू उराव नि0 फटियाटोली थाना किसको जनपद लोहरदगा झारखंड को थानाक्षेत्र रानीगंज के लच्छीपुर के पास दिलीपपुर रोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईट को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विनोद उराव पुत्र जिरकू उराव नि0 फटियाटोली थाना किसको जनपद लोहरदगा झारखंड।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री दीपक कुमार मय हमराह द्वारा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।