Pratapgarh – 25 हजार का इनामिया फिरोज को एसटीएफ प्रयागराज ने किया गिरफ्तार
लीलापुर थाना क्षेत्र के गाबी महुआवन में हुई हत्या के मामले में था वांछित पुलिस ने घोषित किया था 25000 का इनाम
प्रतापगढ़ की पुलिस काफी मशक्कत के बाद भी नहीं कर सकी थी गिरफ्तार
प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने आज उसे किया गिरफ्तार प्रधान ढाबा के पास किया गिरफ्तार
बीते साल मार्च में ही गांव के मोहम्मद जिब्राइल इसराईल के साथ हुई थी लड़ाई रास्ते के विवाद को लेकर हुई थी हत्या मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए इसराइल की इलाज के दौरान हो गई थी मौत
दर्ज़ हुआ था हत्या का मुकदमा तब से फिरोज था फरार जनपद प्रतापगढ़ की पुलिस के हांथ नही लग रहा था फिरोज एक साल से था फरार आज उसे एसटीएफ टीम के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ साजिद अली ,उदय प्रताप सिंह,अजय कुमार यादव आरक्षी किशन चंद्र अखण्ड प्रताप पांडेय की टीम ने उसे किया गिरफतार
फिरोज के पास से एक असलहा भी हुआ बरामद लीलापुर थाने में लाकर एसटीएफ ने किया उसे दाखिल
25 हज़ार के इनामियां हत्या में फरार फिरोज को STF ने किया गिरफ्तार*
Facebook Comments