Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

सरफिरे आशिक ने छात्रा को रोककर दी मोबाइल बोला मुझसे बात करो नहीं तो जान से मार दूंगा

छात्रों के साथ अपराधी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन छात्रों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं कुछ पुलिस के पास तक पहुंचती हैं वहीं ज्यादातर मामले लोक लाज के डर से पुलिस तक पहुंचती ही नहीं आखिर ऐसी घटनाएं होनी बंद कब होंगे

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की इसी तरह एक मामला सामने आया है कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक लड़की को एक युवक ने रोक कर युवती को मोबाइल देने लगा जब लड़की ने मोबाइल लेने से मना कर दिया तो युवक जान से मारने की धमकी दी बोलो मोबाइल लेकर रख लो और हमसे बात करो अगर ऐसा नहीं करोगी तो जान से मार देंगे छात्रा घर आकर घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद घर वाले घटना की लिखित तहरीर थाना पर दी पुलिस ने पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

इस मामले में लड़की के घर वाले पहले युवक के घर जाकर उलाहना देने गए तो युवक धमकी देकर भगा दिया आरोप है की जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया इसके बाद छात्र की मां ने रामपुर के रहने वाले शुभम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया

इस मामले में एसओ प्रीति कटियार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है

Facebook Comments