सरफिरे आशिक ने छात्रा को रोककर दी मोबाइल बोला मुझसे बात करो नहीं तो जान से मार दूंगा
छात्रों के साथ अपराधी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन छात्रों के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं कुछ पुलिस के पास तक पहुंचती हैं वहीं ज्यादातर मामले लोक लाज के डर से पुलिस तक पहुंचती ही नहीं आखिर ऐसी घटनाएं होनी बंद कब होंगे
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की इसी तरह एक मामला सामने आया है कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक लड़की को एक युवक ने रोक कर युवती को मोबाइल देने लगा जब लड़की ने मोबाइल लेने से मना कर दिया तो युवक जान से मारने की धमकी दी बोलो मोबाइल लेकर रख लो और हमसे बात करो अगर ऐसा नहीं करोगी तो जान से मार देंगे छात्रा घर आकर घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद घर वाले घटना की लिखित तहरीर थाना पर दी पुलिस ने पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया
इस मामले में लड़की के घर वाले पहले युवक के घर जाकर उलाहना देने गए तो युवक धमकी देकर भगा दिया आरोप है की जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया इसके बाद छात्र की मां ने रामपुर के रहने वाले शुभम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया
इस मामले में एसओ प्रीति कटियार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है