402 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मानिकपुर)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में जनपद के थाना मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक जयचन्द्र भारती मय हमराह उ0नि0 श्री जिलेदार पाल, का0 जगत सिंह, का0 घनश्याम प्रसाद, का0 हरेन्द्र सिंह, म0का0 शबनम चौहान, म0का0 पिंकी यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र मानिकपुर के मिरगढ़वा चौराहा के पास से 02 व्यक्ति, 1- बृजेश कुमार द्विवेदी पुत्र दीपक निवासी उमरपट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 2- राजेश मिश्रा पुत्र स्व0 रामजी मिश्रा निवासी मुन्दीपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ को 402 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से 402 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 104/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुकों के कब्जे से बरामद स्विफ्ट डिजायर कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । अभियुक्त राजेश मिश्रा उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 30/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का वांछित अभियुक्त है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- बृजेश कुमार द्विवेदी पुत्र दीपक निवासी उमरपट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
02- राजेश मिश्रा पुत्र स्व0 रामजी मिश्रा निवासी मुन्दीपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक जयचन्द्र भारती मय हमराह उ0नि0 श्री जिलेदार पाल, का0 जगत सिंह, का0 घनश्याम प्रसाद, का0 हरेन्द्र सिंह, म0का0 शबनम चौहान, म0का0 पिंकी यादव थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़।