कटने के लिये पश्चिम बंगाल जा रहे गोवंश मुठभेड़ में मुक्त

-थाना लीलापुर पुलिस से गौतस्करों की हुई मुठभेड़, 06 अभियुक्त गिरफ्तार
-मुठभेड़ में अतंजर्नपदीय शातिर अपराधी इश्तियाक के पैर में लगी गोली
-पुलिस ने पिकअप से 11 गोवंश किये बरामद, 06 पशु तस्कर हुए गिरफ्तार
-अभियुक्त इश्तियाक पर प्रतापगढ़, जौनपुर एवं चंदौली मे दर्ज हैं कई मुकदमे
-थाना लीलापुर पुलिस की टीम के साथ गौ तस्करों की हुई मुठभेड़
घायल अभियुक्त के पास 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा, 01 कारतूस 315 बोर बरामद*
-अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 वर्ना कार, 01 पिकअप, 01 मोटरसाईकिल, रस्सी , गौकशी के उपकरण व 11 राशि गोवंश बरामद किये गये है ।


-थाना लीलापुर ने गिरोह के कुल 06 शातिर पशु तस्करो को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था और पुलिस के एक्शन मोड से जब गौतस्करों की दाल यहां नहीं गली तो उन्होंने नया ठिकाना पश्चिम बंगाल को बना लिया। मगर, पुलिस ने अपनी सतर्कता से गौतस्करों के इस मंसूबे पर भी ग्रहण लगा दिया। प्रतापगढ़ के थाना लीलापुर पुलिस ने अन्य जनपदों से लाकर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 11 गौवंश को मुठभेड़ के बाद मुक्त करा लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौतस्करों की घेराबंदी कर ली, इस दौरान एक अतंजर्नपदीय शातिर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कारवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुलिस ने पिकअप वाहन से 11 गोवंश बरामद किये और 06 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया।

घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार दिनांक 20.07.2024 को पुलिस को गौतस्करी की सूचना मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण मे टीम गठित कर चेकिंग शुरू कर दी गई। एलर्ट मोड में चल रही पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लीलापुर नरेन्द्र सिंह को पशु तस्करों की लोकेशन थाना लीलापुर की सीमा के पास मिली। पशुतस्कर यूपी से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक अदद पिकअप वाहन में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने ग्राम सुबेदार का पुरवा बरिस्ता थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ की सामिलात बाग वह्द ग्राम देवली के पास में अन्तर्जनपदीय गौ तश्करों से मुठभेड़ की। जिसमें गौ तश्कर इश्तियाक (उम्र-28 वर्ष) पुत्र अब्बास अली नि0ग्राम हण्डौर, थाना लीलापुर के दाहिने पैर में गोली लगी है तथा 05 गौ तश्करो को अवैध असलहे व धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 292/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियनम बनाम इश्तियाक (उम्र-28 वर्ष) पुत्र अब्बास अली नि0ग्राम हण्डौर, थाना लीलापुर आदि 06 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मु0अ0सं0 292/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियनम व अभियुक्त इश्तियाक, विजय वर्मा, राकेश यादव को धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व अभियुक्त संदीप, दीपक यादव, अब्बास अली को धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी का विवरणः-
1-इश्तियाक (उम्र-28 वर्ष) पुत्र अब्बास अली नि0ग्राम हण्डौर, थाना लीलापुर ( के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर )
2.-विजय वर्मा पुत्र तेजभान वर्मा निवासी करदहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 29 वर्ष (के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर)
3.-राकेश यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी विन्दा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष (के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर)
4.-संदीप पुत्र रामसूरत विश्वकर्मा निवासी रामपुर सुबरी खरका थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष (के कब्जे से एक अदद बडा चाकू)
5.-दीपक यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी बिन्दा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 29 वर्ष (के कब्जे से एक अदद बडा चाकू)
6.-अब्बास अली पुत्र इस्लाम निवास हण्डौर नाहर का पुरवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 55 वर्ष (के कब्जे से एक अदद चापड)़

गिरफ्तारी व बरादगी का स्थानः-
दिनांक 21.07.2024 को समय 01ः40 बजे रात्रि में ग्राम सुबेदार का पुरवा बरिस्ता थाना लीलापुर की सामिलात बाग वह्द ग्राम देवली के पास से।

पूछताछ अभियुक्त
अभियुक्त इश्तियाक उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्जनपदीय गिरोह है हम अपने गिरोह के लोगों को फोन करके बुलाकर इकठा करते हैं और गोवंशों को पिकअप वाहन में लादकर जौनपुर में इकटठा करतें है और वहां से बड़े ट्रक में लादकर हम लोग बिहार व पंश्चिम बंगाल ले जाते हैं। मौका मिलने पर गौवंशों को काटकर उनका मीट भी बेचतें हैं।

बरामदगी का विवरणः-
1- 03 तमंचा 315 बोर,
2- 03 जिंदा कारतूस 315 बोर,
3- 04 खोखा कारतूस 315 बोर,
4- 01 वरना कार, 01 पिकअप,
5- 01 मोटर साइकिल,
6- प्लास्टिक की रस्सिया 15 अदद
7-एक अदद लकड़ी की ठीहा, एक अदद तराजू, लोहे के दो बाट 500-500 ग्राम के, और 8-एक अदद पिकप गाड़ी बोलेरो बिना नम्बर प्लेट,
9-वरना कार बिना नम्बर प्लेट
10-मोटर साईकिल पैशन प्रो यूपी 72 एएच 4819
11- 11 राशि गोवंश बरामद किये गये है ।

इश्तियाक पुत्र अब्बास अली नि0ग्राम हण्डौर, थाना लीलापुर का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 149/18 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ
  2. मु0अ0सं0 262/24 धारा 115(2), 191(1), 324(2), 333, 351(2), 352 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ

अब्बास अली पुत्र इसरत निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 511/19 धारा 434, 504, 506, 427 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ

राकेश यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी विन्दा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी का आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 100/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना फूलपुर जनपद वाराणसी

विजय वर्मा पुत्र तेजभान वर्मा निवासी करदहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 646/15 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना केराकत जनपद जौनपुर

बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह मय हमराह 1.उ0नि0 शैलेश यादव, 2.उ0नि0 अमरेश यादव, 3.उ0नि0 अजय सिंह, 4.उ0नि0 अशोक सिंह, 5.उ0नि0 सत्यनारायण सिंह, 6.उ0नि0 सुनील यादव, 7.हे0का0 अजय प्रजापति, 8.का0 राजकिशोर यादव, 9.का0 राहुल सिंह, 10.का0 राहुल कुमार, 11.का0 पवन यादव , 12.का0 प्रमोद यादव , 13.का0 अनिल यादव , 14.का0 गौरव कुमार, 15.का0 हरेन्द्र सिंह 16.हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद 17.का0 सौरभ कुमार 18. का0 सुनील यादव 19. का0 विजय यादव 20.चालक का0 अजय यादव थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments