प्रेस नोट दिनांक 31.07.2024
थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ ।

वादी ही निकला लूट की झूठी घटना का मास्टरमाइंड ।

दिनांक 31.07.2024 की सुबह में थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत फोजी फीलिंग स्टेशन पर दो मोटरसाइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा कूल 272000/- रूपये लूट करने की घटना का सफल अनावरण ।

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 125460 रूपये, 01 डीवीआर, 03 मोबाइल फोन बरामद ।

दिनांक 29.07.2024 व 30.07.2024 के कलेक्शन का कुल धनराशि रूपये 272000/- में से मैनेजर व सेल्समैन द्वारा ऑनलाइन गेम DREAM11 में कुल 1 लाख 47 हजार रूपये की लगायी गई बाजी हार गये थे

बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित कर जाते समय सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को फेंकने व फीलिंग स्टेशन के मैनेजर व सेल्समैन का तोड़ा गया मोबाइल फोन

घटना की सूचना पर थाना कुण्डा में मैनेजर की तहरीर पर दर्ज किया गया था अन्तर्गत धारा 309(4), 324(4) भादवि में मुकदमा

आईजी रेन्ज प्रयागराज महोदय एवं एसपी डॉ0 अनिल द्वारा मौके पर पहुँचकर किया गया था घटना स्थल का निरीक्षण

एसपी द्वारा घटना के त्वरित अनावरण एवं अभियुक्तों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को दिये गये थे कड़े निर्देश ।

थाना कुण्डा पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा लगातार घटना के प्रत्येक पहलूओं के संबंध में गहनता की जा रही थी पूछताछ/छानबीन


घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 31.07.2024 की सुबह में थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत फौजी फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) थाकिया मौली के मैनेजर व सहयोग (सेल्समैन) को दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात 04 बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर दिनांक 29.07.2024 व 30.07.2024 का कलेक्शन का रूपया लूटने व जाते समय डीवीआर व मोबाइल फोन उठाकर ले जाने के संबंध में पेट्रोल पम्प मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 219/24 धारा 309(4), 324(4) भादवि बनाम 02 मोटरसाइकिल सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों के अभियोग पंजीकृत किया गया ।

थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत फौजी पेट्रोल पंप पर घटित लूट की घटना की सूचना पर श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज रेन्ज प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया एवं लूट कारित होने की घटना का त्वरित अनावरण /अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को सख्त निर्देश दिये गये थे ।

इसी क्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना कुण्डा पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह*, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, विवेचक व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उ0नि0 गिरीश दूबे, का0 जाहर सिंह, का0 विवेक मिश्र तथा

स्वॉट टीम प्रतापगढ़ प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 मोहित यादव, हे0का0 धनन्जय राय, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 जागीर सिंह, का0 अरविन्द दूबे, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 श्रीराम, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 राजेन्द्र सिंह द्वारा मुकदमा वादी एवं सहयोगी सेल्समैन से पूछताछ के दौरान मैनुअल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से अभी तक की जानकारी के अनुसार,

उपरोक्त पेट्रोल पम्प के मैनेजर राहुल तिवारी पुत्र शिवलोचन तिवारी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम भोरा का पुरवा बिसहिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ तथा सहयोगी सेल्समैन सचिन मिश्र पुत्र विनोद कुमार मिश्र उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मझिलगांव रायजी का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ द्वारा

दिनांक 29.07.2024 व 30.07.2024 के कलेक्शन का कुल धनराशि रूपये 272000/- में से  ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में कुल 1 लाख 47 हजार रूपये की बाजी लगायी गई जिसे वह हार गये थे तथा दिनांक 30.07.2024 का शेष धनराशि 50000/- रूपये व ऑनलाइन पेमेंट की धनराशि 70000/- रूपये व राहुल के बैंक खाता का 5000/- रूपये कुल धनराशि 125000/- रूपये को छिपाने के उद्देश्य से सम्भवतः लूट होने की झूठी योजना बनाया जाने की बात प्रकाश में आया है ।

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ /छानबीन के दौरान मैनेजर राहुल तिवारी पुत्र शिवलोचन तिवारी उपरोक्त के कब्जे से कुल 38000/- रूपये (बैंक खाता से 5000/- रूपये ) तथा सेल्समैन सचिन मिश्रा उपरोक्त के कब्जे से 87460/- रूपये, तथा डीवीआर व 03 मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।

इस प्रकार घटना के संबंध में पूछताछ व छानबीन के क्रम में प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तों राहुल तिवारी व सचिन मिश्र के कब्जे से कुल 125460/- रूपये बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
1- राहुल तिवारी पुत्र शिवलोचन तिवारी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम भोरा का पुरवा बिसहिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
2- सचिन मिश्र पुत्र विनोद कुमार मिश्र उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मझिलगांव रायजी का पुरवा थाना कुण्डा

बरामदगी –
1- कुल 125460/- (01 लाख 25 हजार 460 रूपये)
2- 01 डीवीआर
3- 03 मोबाइल फोन

पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, विवेचक व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उ0नि0 गिरीश दूबे, का0 जाहर सिंह, का0 विवेक मिश्र थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
2- प्रभारी स्वॉट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 मोहित यादव, हे0का0 धनन्जय राय, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 जागीर सिंह, का0 अरविन्द दूबे, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 श्रीराम, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 राजेन्द्र सिंह
3- सर्विलांस टीम का अहम योगदान रहा ।

नोट – पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उपरोक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के पुलिस टीम को उनके द्वारा कृत्य सराहनीय कार्य पर 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।

Facebook Comments