थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत धनसारी तिराहा के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं अन्य 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 04.08.2024 की शाम को मोनू सिंह (उम्र-35 वर्ष) पुत्र बच्चा सिंह निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत रामगंज स्थित अपने ईंट भट्ठे के कमरे के बरामदे में बैठा था । उसी समय अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यक्ति को सिर में गोली मारी गई थी, जिसके उपचार के दौरान मृत्यु गई थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 61(2), 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना का शीघ्र अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दबिश दी जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 18.08.2024 को रात्रि समय 10.30 बजे को ASP(W) संजय राय व CO सदर अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष जेठवारा मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह प्राप्त मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तगण थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत धनसारी तिराहा के पास है। थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक सुनील मय हमराह के पहुचने के उपरान्त उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में शातिर अपराधी जिसमें अभियुक्त अनिल पटेल उपरोक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है । जिनकों चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया । साथ ही अन्य 02 नफर अभियुक्तगण- राजेन्द्र पटेल उर्फ बचौली पुत्र रामदेव रामगंज बाजार थाना जेठवारा प्रतापगढ़, विकाश पुत्र रामजियावन निवासी पुरे नगीहा पर्वतपुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 3 खोखा कारतूस 32 बोर व 01 जिना कारतूस 32 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर 01 सुपर स्पैलेंडर बिना नंबर की बरामद हुई है ।