Pratapgarh जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र की एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा अपने घर से कोचिंग पढ़ने रोज साइकिल से जाती है। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही कुछ दबंग और मनचले युवक उस पर अश्लील फब्तियां और वीडियो और फोटो भी बनाते हैं ।
कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़खानी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना दिलीपपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित छात्रा ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी तो परिजन आक्रोशित हो गए। घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ित छात्रा के भाई को ही पुलिस ने बैठा लिया। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा अपने घर से कोचिंग पढ़ने रोज साइकिल से जाती है। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही कुछ दबंग और मनचले युवक उस पर अश्लील फब्तियां और वीडियो और फोटो भी बनाते हैं । छात्रा ने यह बात अपने घर वालों को बताई तो उसके भाई और पिता आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचे तो दबंग युवक व उनके घर वालों ने उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा और गंभीर परिणामों की धमकी दी।
हैरत की बात यह है कि पीड़ित छात्रा के परिजन जब थाने पहुंचे तो आरोपी युवक पहले से ही वहां पर मौजूद था। पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि इलाके के एक दरोगा ने उसे थाने बुला लिया और जब वह मामले की शिकायत लेकर गया तो उसके घर के ही एक युवक को थाने में बिठा लिया गया। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिजन छात्रा के साथ सीओ पट्टी के पास पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा बताई। सीओ पट्टी आनंद राय ने थाना अध्यक्ष दिलीपपुर को मामले में कार्यवाही का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले भी मनचले युवक ने गांव के अन्य छात्राओं से भी छेड़छाड़ की जिसमें विवाद हुआ था।