Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

अनियंत्रित मोटर साइकिल की आपस में जोरदार टक्कर दो की मौत मचा कोहराम

दो मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर से दोनो बाइक चालक घायल हो गए एंबुलेंस की मदद से दोनो को मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां से प्रयागराज रेफर हुए थे इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के कायस्थ पट्टी के रहने वाले शमसाद (45) वर्ष पुत्र जुमई गुरूवार(जुमेरात)सुबह अपने घर से मोटर साइकिल में पेट्रोल डालने के लिए इंडिया पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। जैसे ही घर से वाराणसी लखनऊ नेशन हाईवे पर स्थिति कायस्थ पट्टी मोड़ पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे रानीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौहरी गांव के रहने वाले इरशाद (35)वर्ष पुत्र सिरताज उर्फ बाबू डाक्टर प्रतापगढ़ से पॉवर हाउस से घर जा रहा था। मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनो मोटर साइकिल चालक गंभीररूप से घायल हो गए टक्कर की तेज आवाज सुन आसपास के लोग आए दोनो घायलों को इलाज के लिए रानीगंज ट्रामा सेन्टर ले गए गम्भीर हालत देख एंबुलेंस से दोनो घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां से दोनो को स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिए जहां डाक्टरों ने शमसाद को मृत घोषित कर दिया इरशाद को भर्ती कर इलाज शुरू किए इलाज के दौरान ही धाम लगभग 4 बजे इरशाद ने भी दम तोड दिए मौत की खबर सुन दोनों के घरों में कोहराम मच गया मृतक शमसाद के पास ट्रक थी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था 3 लड़का और एक लड़की का रो रो कर बुरा हाल
वही मृतक इरशाद के दो बेटे और एक बेटी है सब से छोटी बेटी अभी एक हफ्ते पहले ही पैदा हुई है

Facebook Comments