Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

मादक पदार्थ के तस्कर पर दिलीपपुर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर कल तीन लोगों पर लगा गैंगस्टर

प्रतापगढ़ के थाना दिलीपपुर क्षेत्र में बीते रविवार को थाना प्रभारी आनंदपाल सिंह ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लीलापुर थाना क्षेत्र के निवासी हितेंद्र सिंह उर्फ सनी समेत तीन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है आपको बता दें कि दिलीपपुर थाने की शुरुआत के कुछ दिनो बाद तत्कालीन थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की टीम ने अगस्त 22 में हितेश सिंह किया था गिरफ्तार और एक फर्जी नम्बर प्लेट के साथ होंडा सिविक कार भी हुई थी बरामद और भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था इसके बाद तत्काल जेल भेज दिया गया था

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ अमेठी और कई अन्य जगहों पर मादक पदार्थ की तस्करी का मुकदमा दर्ज है

सभी अपराधों और कार्यों को देखते हुए स्थान प्रभारी दिलीपपुर आनंदपाल सिंह ने बीते रविवार को हितेंद्र सिंह उर्फ सनी जो कि थाना लीलापुर क्षेत्र का रहने वाला है उसे गैंग सरगना बताते हुए और उसके दो अन्य साथियों शुभम पटेल उर्फ सृजन जो थाना करछना जनपद प्रयागराज का निवासी है साथी नीरज सिंह जो कि थाना पछावा जनपद इटावा का निवासी है जिसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है दिलीपपुर थाने पर मुकदमा दर्ज हो गया है

मामले की विवेचना CO पट्टी द्वारा की जायेगी

अंतर्जनपदीय गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा /
मादक पदार्थ, अवैध कारोबार व गिरोहबंद  अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ मुकदमा/
जिलाधिकारी के पत्र पर हुई कार्यवाही


कई जनपदों में गिरोह बनाकर मादक पदार्थो सहित अवैध कारोबार कर रहे गिरोह के विरुद्ध जिलाधिकारी के पत्र पर प्रभारी निरीक्षक दिलीपपुर ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

बता दें कि प्रभारी निरीक्षक दिलीपपुर आनंदपाल सिंह ने दर्ज मुकदमें में बताया कि हितेंद्र सिंह उर्फ़ शनि पुत्र चंद्रेश निवासी विक्रम पट्टी, लीलापुर, प्रतापगढ  का सुसंगठित आपराधिक गिरोह है जिसका वह गैंग लीडर है। सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहित कई जनपदों में अवैध मादक पदार्थो सहित अन्य अवैध कारोबार करता है ।

उसके गिरोह में शुभम पटेल उर्फ सज्जन सिंह पुत्र राकेश, सेमरी तालु का पुरवा करछना प्रयागराज, नीरज सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह ग्राम मुरोग थाना पछावा जनपद इटावा, व उसके अन्य सहयोगी मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करते हैं ।दिनांक 25 /8 /22 को जामताली से जौनपुर जा रहे इन लोगों से पुलिस ने एक कुंटल 31 किलो गांजे की अवैध खेप बरामद की की थी और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था ।इसी तरह पीपरपुर अमेठी पुलिस ने भी अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करने पर इस गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

इनका अंतर्जनपदीय गिरोह कई जनपदों में है जिसका जाल चारों तरफ  फैला हुआ है। गिरोह की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी ने 13सितंबर2024 को पत्र जारी कर इस गिरोह के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही थी। इसके बाद कोतवाल आनंदपाल सिंह ने दिलीपपुर थाने में गैंग लीडर सहित उनके सदस्यों पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया है।

Facebook Comments