कागज की गड्डी थमा ले उड़े 27 हजार


प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर निवासी रोहित जयसवाल पुत्र सुंदरलाल मंगलवार को करीब तीन बजे सेंट्रल बैंक रानीगंज मे पैसा निकालने आया था वह 27 हजार रूपये निकाला इसी बीच बैंक में दो युवक मिले और फार्म भरने लगे फिर रोहित से बात चीत करने लगे रोहित को गड्डी दिखाकर बोले इसमें दो लाख रुपये है गड्डी में ऊपर एक दो नोट पांच सौ का था ठगी करने वाले युवक एसबीआई में जमा करने का बहाना बताकर उसे रानीगंज चौराहे पर ले गये और कागज की गड्डी को दो लाख रुपये कहकर थमा दिया और उसका 27 हजार रूपये एसबीआई में जमा कर वापस आने की बात कहकर उसे वही रुकने को कहा फिर अपनी कागज की गड्डी थमाकर उसका 27 हजार रूपये लेकर भाग निकले मामले की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू कियाइसी बैंक में दो माह पूर्व बीठलपुर गांव निवासी श्याम बिहारी पांडेय से ठगहारो ने 20000 रूपए की ठगी कर फरार हो गए मजे की बात यह है कि यह घटना थाना परिसर से मंत्र 10 मीटर की दूरी पर हो रही है लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ रख बैठी दूर की घटनाओं पर कैसे पुलिस कार्रवाई करेगी इस घटना को लेकर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहे हैंएस ओ आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि जानकारी मिली है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है

Facebook Comments