50 हजार रूपए नगद सहित सरिया सीमेंट हुआ चोरी पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव में ही सरकारी पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके ठेकेदार नागेंद्र महतो जो सिंगरौली थाना के जनपद मोतिहारी के रहने वाले है ठेकेदार ने टांका निर्माण कार्य को करने के लिए बिहार से दर्जनों लोगों को लेकर आया है आप है कि रविवार रात बिहार के रहने वाले मजदूर में से पांच लोगों ने दो कुंटल सरिया 20 बोरी सीमेंट ड्रिल मशीन और ₹50000 नगद चुरा कर भाग गए ठेकेदार ने पांचो युवकों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह चोरी कर भाग गए ठेकेदार ने पट्टी कोतवाली में पाचो के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस जांच कर रही है


आपत्तिजनक टिप्पणी करना सोशल मीडिया पर पड़ा महंगा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला के रहने वाले नरेश कुमार दुबे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था नरेंद्र दुबे ने गांव के ही दीपक दुबे उर्फ ऋतुराज आदर्श दुबे अमरजीत पांडे गोपाल दुबे उर्फ मिथलेश कमलेश आदि पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किए थे पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया


गांव के ही युवकों ने की थी चोरी पुलिस ने पकड़ा जेवर भी हुआ बरामद भेजा जेल

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के रास्ते पर गांव के रहने वाले राशिद अली के घर में बीते 23 नवंबर की रात गांव के ही युवकों ने जेवर और नगदी शाहिद अन्य सामान चोरी कर लिए थे राशिद ने रानीगंज थाना में नामजत करते हुए तहरीर दी थी तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी पुलिस के अनुसार सूरज कुमार उर्फ हग्गू व सुमित सरोज को पुलिस ने पकड़ा और उनके पास से रशीद के घर चोरी हुआ सामान भी बरामद हुआ पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया


बकरी चराने गई महिला करण की चपेट में आने से झुलस गई

प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव की रहने वाली बच्चे पाल पत्नी जगतपाल सोमवार सुबह खेत में बकरियां चलाने गई थी खेत के करीब से ही 11000 वोल्टेज का तार लटक रहा था जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही से कारण भी दौड़ रहा था बच्चे बकरी हगने में लगी हुई थी ध्यान नहीं दी जिससे वह 11000 वोल्ट की करंट की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया


मारपीट करने वाले तीन लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता क्षेत्र के भरतपुर रहने वाले नवीन तिवारी के घर के बाहर लगे पौधे 26 सितंबर को गांव के ही कुछ लोगों की बकरियों का रही थी आरोप है कि नवीन के बकरी भागने से नाराज लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया नवीन ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया


शादी नहीं करने पर ज्योति को भगा ले गया पड़ोसी पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी की शादी सितंबर में तय थी आप है कि गांव का ही एक युवा के उसकी बेटी से शादी का दबाव बना रहा था लेकिन युवक के गैर बिरादरी होने के कारण लड़की के घर वालों ने शादी से इनकार कर दिया जिससे नाराज युवक ने लड़की को भगा ले जाने की धमकी भी 24 सितंबर की शाम गांव के ही युवक उसकी बेटी को भगा ले गया युवक के परिजनों से जानकारी करने पर हीला हवाली कर रहे हैं पेड़ पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है


चालक भाड़ा सहित पिकअप लेकर हुआ फरार

प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली के करणपुर निवासी आशीष जायसवाल की पिकअप रायबरेली नसीराबाद मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले अरविंद सरोज चलाया करता था 10 जुलाई को अरविंद का रिश्तेदार सोनू आशीष की स्कूटी जरूरी काम बात कर ले गया अरविंद भी भूसा का 31000 भाड़ा और पिकअप लेकर चला गया अब वह पिकअप और रुपए भी नहीं दे रहा है कई बार पीड़ित उससे बात करने का प्रयास किया लेकिन वह हीला हवाली करता रहा आशीष ने नगर कोतवाली में अरविंद और सोनू खिलाफ के केस कराया


अयोध्या में सड़क हादसे में जामताली के युवक की मौत मचा कोहराम

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली राजेश गुप्ता उर्फ सनी 22 वर्ष बचपन से ही अपने नाना जमुना प्रसाद गुप्ता के घर रहता था वह अयोध्या में एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था एक सप्ताह पहले ही वह घर से ड्यूटी पर गया था शनिवार रात कार्यालय से कमरे पर जाते समय अयोध्या के इनायत बाजार में मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए कुचल दिया जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया परिजन आनन फानन में अयोध्या चले गए पोस्टमार्टम के बाद 100 घर लाया गया तो बाजार के लोगों की भी आंखें नम हो गई राकेश गुप्ता मां-बाप का इकलौता बेटा था उसकी अगले साल 17 जनवरी को शादी तय थी शादी की तैयारी घर पर जोर-शोर से चल रही थी अचानक मौत की खबर सन सब दंग रह गए

गैंग रेप के आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में गैंगरेप के चार आरोपियों के खिलाफ पट्टी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की आपको बताने रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ बेलसंडी गांव के चार लोगों ने गैंगरेप किया था इसके बाद पुलिस विविधता की तैयारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई गैंग लीडर वसीम खान गैंग सदस्य मकबूल हुसैन मोहम्मद सोनू अब्दुल कलाम सभी बेलसंडी गांव थाना पट्टी के रहने वाले हैं


युवक को रात से मार कर हाथ पर तोड़ा चल रहा है इलाज

प्रतापगढ़ जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र की महिला स्त्री का पुरवा के रहने वाले जिया सिंह के बेटे नीरज को कुछ लोगों ने डंडे और रात से पीट कर हाथ पैर तोड़ दिया नीरज की मां मीना सिंह ने गांव के ही मनीष आदि पर जानलेवा चोटे पहुंचने का केस दर्ज कराया है

Facebook Comments