Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बेख़ौफ़ दबंगो ने युवक की कर दी पिटाई जान बचा कर भागा तो तमंचा लेकर दौड़ाया

बेख़ौफ़ दबंगो का अवैध तमंचा के साथ युवक को दौड़ाने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दो लोग हाथ में तमंचा लिए एक युवक को मारने के लिए दौड़ा रहे है

जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो बीते 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है

वीडियो में तमंचा लिए दिख रहे प्रमोद सतीश और प्रदीप ननकऊ बताए जा रहे है

ये सब प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के गोडवा गांव के रहने वाले है

14 अक्टूबर से पीड़ित लगा रहा सांगीपुर थाना का चक्कर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

वीडियो में देखे किस तरह से दोनो व्यक्ति किस तरह से मारने के लिए दौड़े है

प्रतापगढ़ जनपद में लगातार गोलीकांड हो रहे है ऐसे में पुलिस को ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के गोडवा गांव का है गांव के रहने वाले वाहिद खेत की जोताई करने के लिए गांव के विजय पाठक का ट्रैक्टर बुलाया था रस्ते में विनोद आदि अपने खेत की सिंचाई के लिए पाइप बिछा रखा था ट्रैक्टर आने जाने से पाइप फट गई जिससे नरक विनोद पक्ष के लोगों ने एक राय हो कर वाहिद पक्ष के लोगों को मारने पीटने लगे आरोप है कि अवैध तमंचा लेकर प्रदीप और प्रमोद वाहिद पक्ष के लोगों को मारने के लिए दौड़ा लिया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इमरान और वाहिद गंभीररूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अपस्ताल भेजा प्रमोद और प्रदीप हाथ में तमंचा लेकर दौड़ते दिख रहे है घायल के मेडिकल के बाद वाहिद ने सांगीपुर थाना पर जा कर तहरीर दी लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं को पीड़ित इंसाफ के लिए भटक राहें है

https://x.com/RubaruIndia/status/1848686759607247239?t=73KUTHT3c19vPVTajbH5Fg&s=19

Facebook Comments