पड़ोसियो ने जमीनी विवाद में युवक को पीटा
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के मनेहूं (पहिलेपार)गांव के रहने वाले साजिद पुत्र सुलेमान के अनुसार सोमवार को वह अपने घर पर था तभी पड़ोसी मजीद आदि आए उसके घर के बाहर लगे पेड़ को करने लगे जिसका विरोध पीड़ित किया तो आरोपित एक राय हो कर पिटाई शुरू कर दी जिससे वह घर में भाग कर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाया आरोप है कि मजीद अवैध तमंचा लेकर आया और जान से मारने की धमकी दे रहा था जिसका वीडियो बना हुआ है जिसमें दिख रहा है की एक युवक हाथ में तमंचा लिए खड़ा हो कर गाली गलौज कर रहा है एक महिला उसको घर जाने की बात कह रही है जिसका साजिद के पक्ष के लोगों ने वीडियो बना लिया है अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
Facebook Comments