अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ननिहाल आए कार सवार युवक को मारी गोली
रुबरु इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़। जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाइवे के गजेहड़ा जंगल के पास अतहर खान 26 पुत्र मुईद खान निवासी कैथपुर थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर को बाइक सवार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को रात लगभग 8:20 बजे गोली मारी युवक बच गया गोली उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी की सीट में जा लगी
युवक अपने ननिहाल देल्हूपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के अनवर के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक हफ्ता पहले आ गया है युवक अपने पिता के साथ नागपुर में कॉन्ट्रैक्शन का काम करते है
सोमवार शाम अतहर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से देल्हूपुर बाजार किसी काम से गया था जहां से वह रात 8 बजे के बाद वहां से अपनी गाड़ी से फोन पर बात करते हुए निकाला जैसे ही वह गजेहड़ा के पास पहुंचा एक बाइक पर सवार 2 युवक आए और आगे गाड़ी लगा कर रोक लिए युवक भी अपनी गाड़ी रोक दिया अतहर कुछ समझ पता उसके पहले ही बाइक सवार युवकों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी जान बचाने के लिए भागा तो दो गोली सीट पर है लगी आवाज सुन कुछ लोगों को आता देख बाइक सवार दोनों युवक भाग गए
युवक घटना की जानकारी परिजनों के साथ डायल 112 की दी सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी भी पहुंचे मामले की जांच पड़ताल की क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मौके पर सभी पहुंचे है सभी पहलुओं पर जांच कर रहे आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे है