पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
थाना बाघराय पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी का 01 अदद मोबाइल वीवो कंपनी व 01 अदद मोबाइल चार्जर, नगद-1010/- रुपये बरामद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया गया सीज-
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
थाना बाघराय पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत जेठवारा लालगोपालगंज लिंक मार्ग से किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोबाइल वीवो कंपनी व 01 अदद मोबाइल चार्जर, नगद- 1010/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26/27.11.2024 को थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धारुपुर भाव में अज्ञात द्वारा घर में घुस कर मोबाइल, चार्जर व अन्य सामान चोरी करने के प्रकरण में वादिनी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बाघराय में मु0अ0सं0 378 / 24 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, प्रतापगढ़ श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के नेत्तृत्व में थाना बाघराय के उ0नि0 विनोद कुमार शुक्ला मय हमराह प्रशि0उ0नि0 विकास प्रधान, का० अंकित कुमार, कां० गौरव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत जेठवारा लालगोपालगंज लिंक मार्ग से दिनांक 30.11.2024 को मु0अ0सं0 378/24 व धारा 331(4), 305 बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों को चोरी की 01 एंड्राइड मोबाइल वीवो कम्पनी मॉडल नं0 T35 (G) व मोबाइल चार्जर ऐलाईट कम्पनी मय डाटा केबल, नगद-1010/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में दोनो व्यक्तियो ने एक साथ बताया कि साहब हम दोनो ने रामकिशोर के घर से चुराया था । हम दोनो व्यक्ति मिलकर आस-पास के घरो से छोटी-मोटी चोरी करते है और अपने खाने-पीने और शानो शौकत मे खत्म कर देते है । जो पैसा हम दोनो ने चुराया था वह सब खर्च हो गया है । केवल यही बचा है । साहब दिनांक 26.11.2024 के रात मे धारुपुर भाव मे रामकिशोर के घर से हम दोनो ने घर के अंदर से चोरी किया था जिसमे से हम दोनो ने चार-चार हजार रुपये आपस मे बांट लिया था साहब हम लोग इसी मोटर साइकिल का इस्तेमाल कर चोरी करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- शिवसागर अशोक कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी सराय प्रतापिन थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
- सूरज सरोज पुत्र स्व0 मुन्ना सरोज निवासी सराय प्रतापिन थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
- चोरी का 01 एंड्राइड मोबाइल वीवो कम्पनी मॉडल नं0 T35 (G) ।
- चोरी का मोबाइल चार्जर ऐलाईट कम्पनी मय डाटा केबल ।
- चोरी के शेष बचे नगद- 1010 रुपये
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 विनोद कुमार शुक्ला मय हमराह प्रशि0उ0नि0 विकास प्रधान, का० अंकित कुमार, कां० गौरव थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।