जबरन काम करने ले गए मजदूर हुआ घायल ठेकेदार मौके से फरार
घर से अधेड़ को दो घंटे का काम बताकर ले गया था ठेकेदार
दो घंटे बाद उसकी लड़की को फोन कर बताया पेड़ से गिर कर घायल हो गए है आप के पिता
परिजन जब मौके पर आए तो एंबुलेंस से लेकर मान्धाता एक निजी अस्पताल आए
हालत नाजुक होने पर वहां से रेफर कर दिया प्रयागराज के लिए
परिजन ठेकेदार से बात करने के लिए फोन किया तो उसका नम्बर बंद आ रहा
परिजन कुछ लोगों की मदद से प्रयागराज एक निजी अस्पताल में लगाए जहां चल रहा इलाज़ हालत में सुधार नहीं
घायल की बेटी ने ठेकदारों के खिलाफ देल्हूपुर थाना में ठेकदार के खिलाफ तहरीर दी
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद की डेल्हूपुर थाना क्षेत्र के छिटपालगढ़ के रहने वाले इंसाफ अली की बेटी ने थाना पर तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि सुभाष यादव निवासी चांदपुर थाना देल्हूपुर ने 30 नवंबर दोपहर में मेरे घर आए मेरे पिता को बोले चलो 2 घंटा का काम है मेरे साथ चलो और 2 घंटा में छोड़ देंगे ला के लड़की के अनुसार उसके पिता जा नहीं रहे थे जोर जबरजस्ती किए तो साथ चले गए दो घंटा बाद सुभाष यादव ने कॉल कर के बताया कि तुम्हारे पिता पेड़ से गिर कर घायल हो गए है आप सब जल्दी से आए घर से दो किमी दूर घटना बताई तो परिजन गए सुभाष ठेकेदार एंबुलेंस बुलाए थे उनको बैठा के बोले मान्धाता लेकर चलो हम आ रहे है मांधाता से जब पहुंचे तो ठेकेदार नहीं आए कॉल करने पर कॉल नहीं रिसीव कर रहे थे बाद में डाक्टर ने रेफर कर दिया तो सुभाष को कॉल लगाई तो उनका फोन बंद कर लिया परिजन गांव वालों की मदद से प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है