बेखौफ हुए बदमाश,
युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कम्प,
अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,
शिवय गांव के रहने वाला था मृतक शमीम,
पुलिस मौके पर जांच में जुटी,
परिजनों में मचा कोहराम,
मान्धाता थाना इलाके के हैंसी बाजार की वारदात,
युवक की गोलीमार कर हत्या,
बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम,
बाजार से घर लौट रहा था युवक शमीम,
रंजिश में गोली मारने की आशंका,
बदमाश फरार,

सपा नेता की सारेशाम गोली मारकर हत्या

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। मांधाता में किराना की दुकान के बाहर गुरुवार की शाम बैठे सपा के बूथ प्रभारी की बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर कटरा गुलाब सिंह बाजार की ओर भाग निकले। मांधाता पुलिस के साथ सीओ रानीगंज और एएसपी पूर्वी स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुटी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। मांधाता के शिवरा निवासी 42 वर्षीय मो. शमीम सपा का बूथ प्रभारी था। गुरुवार की शाम करीब छह बजे घर के नजदीक हैंसी परजी चौराहे के पास किराना की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा था। तभी मांधाता की ओर से सफेद अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश युवक दुकान के बाहर पहुंचे और उसके सीने पर गोली मार दी। गोली लगने से मो. शमीम कुर्सी से गिर पड़ा। बिलखते हुए परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे आननफानन मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार, मांधाता पुलिस के साथ सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट के साथ ही स्मार्ट टीम मौके पर पहुंची। हत्या करने वालों को चिन्हित करने के लिए बाजार और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा गया। इसमें हत्यारोपित बाइक से जाते हुए दिखे लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। देर रात तक पुलिस हत्यारोपितों की तलाश करती रही।

Facebook Comments