जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक अधेड़ को मारपीट कर घायल कर दिया बेटे को पिता देख बुजुर्ग मां बचाने के लिए दौड़ी तो पिटाई कर रहे लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी पिता और दादी को पीते देखा पोता दौड़ा था उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ तो घायल को अस्पताल लेकर जहां पर इलाज चल रहा है मामले के लिए की तैयारी पीड़ित की तरफ से थाने पर दे दी गई।

कोहंडौर के सुम्हा गांव निवासी बब्बन प्रसाद यादव 26 दिसंबर को पंपिंग सेट पर सफाई कर रहा था। आरोप है कि उसी समय पड़ोसी पहुंचे और जमीन के विवाद को लेकर उसे मारने पीटने लगे। जब उसकी पिटाई कर रहे थे तो उसकी मां और बेटा अर्पित पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो तू पिटाई कर रहे लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर डायल 112 पहुंची और सभी  घायलों को अस्पताल भेजा बाद में पीड़ित ने थाना पर तहरीर दी  बब्बन ने श्रीराम, अशोक कुमार, शनि और ओमप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Facebook Comments