प्रतापगढ़ –एक सप्ताह के अंदर दूसरी हत्या
बेखौफ हुए बदमाश! लगातार दे रहे हैं संगीत घटनाओं को अंजाम।अज्ञात बदमाशो ने युवक की हत्या,
हत्या कर शव को आंवले के बाग में फेका,
युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की है आशंका,
शिवम सरोज 21 वर्ष निवासी हरिहर रामपुर मझगवा का निवासी जेई से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए बदमाश, अभी कुछ ही दिनों पहले सरे बाजार मांधाता के हैंसी बाजार में युवक की गोली मारकर की थी हत्या आज फिर थाना क्षेत्र रानीगंज में हुई हत्या
एडिशनल एसपी पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर, मौजूद हैं और पूरी घटना की छानबीन में लगे हुए हैं
रानीगंज थाना क्षेत्र का मामला, बताया जा रहा है जहां एक दलित समाज के युवक की हत्या कर आंवले की बाग में फेंक दिया गया है
अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है पुलिस फिर भी नहीं पस्त हो रहे हैं अपराधियों के हौसले आज ही सुबह हेंसी हत्या के अपराधियों के साथ हुई थीस्वाट टीम व मांधाता पुलिस की मुठभेड़ जिसमें एक को लगी थी गोली
आज फिर प्रतापगढ़ में हो गई हत्या अभी कुछ दिन पहले कार से लिफ्ट के बहाने कार रोक कर लूट कर लेकर भागा था लुटेरा जिसके साथ भी पुलिस की हुई थी मुठभेड़ फिर भी नहीं टूट रहा अपराधियों का हौसला
Pratapgarh आंवले की बाग में मिला युवक का शव। हत्या कर फेंका गया..? जाने पूरा मामला
Facebook Comments