पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा निम्नलिखित निरी0/ उ0नि0 नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।

01. निरी0  संजय कुमार सिंह पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ से साइबर थाना प्रतापगढ़ ।
02. निरी0  प्रभात कुमार सिंह थाना आसपुर देवसरा से अति0 निरी0 थाना कोतवाली नगर ।
03. निरी0  रवि गौतम क्राइम ब्रान्च, प्रतापगढ़ से अति0 निरी0 थाना फतनपुर ।
04. निरी0  कमलेश कुमार क्राइम ब्रान्च, प्रतापगढ़ से अति0 निरी0 थाना कंधई ।
05. निरी0  प्रमोद कुमार क्राइम ब्रान्च, प्रतापगढ़ से अति0 निरी0 थाना कोतवाली देहात ।
06. निरी0 दौलत यादव थाना कोतवाली नगर से अति0 निरी0 थाना बाघराय ।
07. निरी0 रामबृक्ष यादव प्रभारी मीडिया सेल से अति0 निरी0 थाना मानिकपुर ।
08. निरी0 दिवाकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दिलीपपुर से प्रभारी मीडिया सेल ।
09. निरी0  गुलाब चन्द्र सोनकर प्र0नि0 साइबर थाना से पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ ।
10. उ0नि0 श्

शत्रुधन वर्मा थाना नवाबगंज से थानाध्यक्ष दिलीपपुर ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।

01. उ0नि0 गोपनीय अरविन्द कुमार वर्मा गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कार्यालय, प्रतापगढ़ ।
02. उ0नि0 गोपनीय इबरान हुसैन क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय से गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0  अनिल कुमार द्वारा कुम्भ मेला-2025 जनपद प्रयागराज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु निरीक्षक नागरिक पुलिस श्री जयचन्द्र भारती का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से प्रभारी चोरी नकबजनी अनावरण टीम से यातायात, प्रतापगढ़ नियक्त किया जाता है ।

Facebook Comments