नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गरीब मजलूमों को घर जा कर दे रहे कम्बल

प्रतापगढ़ में रात में गलन के साथ सुबह आसमान पर बादल और तेज हवाओं ने सर्दी को और ज्यादा बढ़ा दिया। जिससे पूरा दिन इंसान सहित पशु पक्षी ठिठुरने लगे है  लगातार पड़ रही सर्दी में कोई कमी नहीं आई

ठिठुरन भरी सर्दी से बचने के लिए लोगों को जहां पर भी आग जलती नजर आई वहीं खड़े होकर हाथ सेंकते दिखे अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज पृथ्वीगंज ने नगर पंचायत के कई क्षेत्रों का दौरा कर गरीबों एवं बेसहारा बुज़ुर्ग लोगों को कंबल वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किए

लगभग पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ी ही है और सुबह से ही काफी सर्दी थी दोपहर के बाद एक बार फिर सर्दी के बड़ी और हाड़ तक कपा दिए। तल्ख तेज कड़ाके की सर्दी को देखते हुए लोग जरूरत से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। शुक्रवार को पूरे दिन लोग ठंड से ठिठुरते रहे। लोग अलाव दिखे के बचाव कर रहे है ऐसे में संजय सरोज ने नगर पंचायत पृथ्वीगंज क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में अलाव की की व्यवस्था कराए है जिससे लोग ठंडी से बचे आने वाले दिनों में भी सर्दी से निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

रुबरु इंडिया न्यूज़

जरूरतमंदों को नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सरोज और उनके प्रतिनिधि संजय सरोज अन्य लोग अपने क्षेत्र में गरीब मजलूम बुजुर्ग लोगों को घर-घर जाकर दे रहे कंबल

जरूरतमंदों को अध्यक्ष प्रतिनिधि कम्बल देते नगर कार्यालय में

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के पृथ्वीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सरोज और उनके प्रतिनिधि संजय सरोज क्षेत्र में भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों को उनके घर जाकर कंबल वितरित कर रहे हैं आज शुक्रवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज ने पूरे मोहन, घाटमपुर, भागेसरा, मुल्लापुर, पूरे हीरामन, सेनानीजी पुरम आदि क्षेत्रों में अपने टीम के साथ सभी जरूरतमंदों के घर जा कर उनको जरूरत के हिसाब से कम्बल वितरित कर रहे है

जरूरतमंद को घर पर कम्बल देते : संजय

क्षेत्र के मनोज ने बताया की नगर पंचायत अध्यक्ष आज दोपहर में मेरे घर आए और मुझे कंबल दिए इतनी ठंड में संजय सरोज हम सब को भी ध्यान में रखें है और अच्छा कम्बल दिए है इससे पहले भी और लोग द्वारा कम्बल वितरित किए गए लेकिन यहां कम्बल अच्छा है ठंड नहीं लगेगी

बुजुर्ग को कांबले देते क्षेत्र के

निसार ने कहा मै बुजुर्ग हूं मुझे कंबल संजय सरोज ने एक कम्बल दिया मै एक कम्बल और मंगा तो तुरंत दे दिए ठंडी में अब ठंड से बचेगे

बुजुर्ग महिला को कांबले देते संजय सरोज

Facebook Comments