घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है खबर प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील क्षेत्र से है जहां पट्टी के थाना कंधई क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर सोनाही में भूमि संबंधी प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए लक्ष्मणपुर गांव पहुंचे दरोगा राजेश कुमार व उनके हमराह कांस्टेबल हरीश कुमार पर दो लोगों ने कर दिया हमला दरोगा ने दर्ज कराया मुकदमा शुरू हुई जांच

थाना कंधई क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में ज्वाला प्रसाद की पत्नी नमिता सिंह के प्रार्थना पत्र की जांच करने मौके पर पहुंचे थे दरोगा तभी मौके पर पहुंचे शुभम सिंह व उनकी मां रीता देवी जो की लक्ष्मणपुर की ही निवासी हैं वह जांच का विरोध करने लगे दरोगा ने उनको समझाने और सरकारी काम में बाधा न डालने के लिए बोला।

जिस पर वह दरोगा पर हमलावर हो गए इसके बाद दरोगा राजेश कुमार ने उन दोनों का वीडियो बनाने का प्रयास किया जिसमें उन्होंने दरोगा का मोबाइल छीनने का किया प्रयास।लेकिन कांस्टेबल हरीश कुमार ने इनकी कृतियों का वीडियो बना लिया गया जिस पर वह उन पर भी हमलावर हो गए और हाथापाही करने लगे हाथापाही के दौरान दोनों को चोट भी आई हुई है। सिपाही हरीश कुमार का मोबाइल छीना झपटी में टूट गया।

तत्काल मौके से हटते हुए दरोगा राजेश कुमार ने पूरी घटना की जानकारी SHO कंधई को बताइ और तत्काल लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए शुभम और उनकी मां रीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है घटना लगभग 2:00 बजे दोपहर की बताई जा रही है

Facebook Comments