प्रशासन ने हाईवे किनारे से हटवाया अतिक्रमण
प्रतापगढ़। महाकुम्भ की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अफसरों ने रविवार को लखनऊ वाराणसी-राजमार्ग पर रानीगंज कस्बे में नेशनल हाइवे किनारे दोनों ओर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें अवैध कब्जा को बाबा का बुल्डोजर लगा कर हटवा दीं।
इस दौरान कई दुकानदारों ने इस कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन अफसरों पर कोई असर नहीं हुआ वह लगातार अपने काम और फोकस कर रहे थे अगर कोई एक दिन का समय ले रहा था तो क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी एक दिन का समय दे रहे थे और चेतावनी भी दिए कि अगर कल तक नहीं हटाया अतिक्रमण तो भारी नुकसान उठा सकते हो।
रविवार सुबह नायब तहसीलदार अंकित सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में रानीगंज कस्बे में हाईवे किनारे रानीगंज चौराहा से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। पूरे दिन हाईवे किनारे अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। इससे व्यापारियों में अफरातफरी मची रही बुलडोजर गरजने से कुछ व्यापारी अपना टीनशैड दिवाल खुद हटाने लगे दबी जबान में व्यापारीयों ने विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल देख कुछ बोले नहीं
रानीगंज कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक हफ्ता से लगातार एनएचएआई की टीम और नगर पंचायत की टीम कस्बे के लोगों को चेतावनी दे रही थी कि फुटपात से 6 1/2 मीटर में जो भी कब्जा किया है वह खुद तोड़ कर हटा ले जिससे उनका नुकसान न हो दोपहर 1 बजे सब से पहले जब बाबा का बुल्डोजर एक्शन हाइवे के किनारे लगे बैनर पोस्टर तोड़ना शुरू हुआ तो लोग अपने सामने तीनशेड हटाना शुरू कर बावजूद इसके कस्बे के व्यापारियों ने दुकानें नहीं हटाई। अतिक्रमण हटवाने वाली टीम में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार पटेल, सीओ विनय प्रभाकर साहनी, आदित्य सिंह, फ़तनपुर के राकेश राय आदि शामिल रहे