कॉलेज के सामने लगी गुमटियों को हटाने की मांग

महाकुम्भ की तैयारी जोरशोर से चल रही है ऐसे में प्रयागराज के पड़ोसी जनपदों में भी प्रशासन अलर्ट है हाइवे पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटाया जा रहा कस्बे में लगातार तीन तीन बुलडोजर से अवैध हिस्से को तोड़ गया ऐसे में बचे हुए लोगों को भी चेतावनी मिला हुआ हैं कि वह खुद ही टीनशैड,दिवाल हटा ले

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के रानीगंज में महाकुम्भ की तैयारी को लेकर एनएचएआई व तहसील प्रशासन के लोगों की ओर से तीन दिन से लगातार रानीगंज कस्बे में अतिक्रमण को हटाया जा रहा है आज चौथे दिन भी जारी रहा।

ऐसे में प्रशासन ने स्वामी करपात्री जी इंटर कॉलेज के सामने लगी हाईवे पर दर्जनों से अधिक गुमटियों को कहने के बाद भी दुकानदारों ने नहीं हटाया है।

मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने एसडीएम रानीगंज दीपक कुमार को शिकायत दी कि राजमार्ग की टीम व तहसील प्रशासन के लोग अतिक्रमण को हटवा रहे हैं, लेकिन इंटर कॉलेज के सामने लगी दो दर्जन से अधिक गुमटियां प्रशासन के कहने के बावजूद भी नहीं हटा रहे। इन्हें हटाना विद्यालय परिसर को खाली कराना सामाजिक हित में आवश्यक है। जिससे हमारे विद्यालय का सामने भी अतिक्रमण न रहे

एसडीएम दीपक कुमार वर्मा बताया कि व्यापारियों को अपना सामान और दुकान हटाने के लिए आदेशित किया गया है। दो दिन के भीतर अगर अपने-अपने गुमटियों को नहीं हटाते हैं, तो जेसीबी से गुमटियों को हटाकर नगर पंचायत में भेज दिया जाएगा बार बार कहने के बाद भी जो लोग ऐसा के रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी

पूरी टीम एनएचआई,तहसील प्रशासन,पुलिस बल के साथ आज चार दिन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास से पावर हाउस तक सभी हाइवे की पटरी तक कब्जे में लिए दुकानदारों के अतिक्रमण को बुलडोजर लगा कर तोड़ रहे जिससे बड़ी संख्या में व्यापारी क्षेत्राधिकारी का घेराव भी किए थे लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला

Facebook Comments