फंदे से लटकता मिला युवक का शव
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में घर के अंदर फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और ट्रामा सेंटर ले गए।
ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज नगर पंचायत के सांगीपुर वार्ड के रहने वाले श्रीराम यादव 25 वर्ष पुत्र विश्वनाथ यादव 15 दिन पहले ही अपने घर से नौकरी के सिलसिले में बाहर हरदोई गया था।
एक दिन पहले ही हरदोई से लौटकर अपने घर आया था। बुधवार शाम घर के अंदर श्रीराम फंदे से शव लटकता देखा गया। परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और ट्रामा सेंटर ले गए।
ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने मामले की जानकारी से इनकार किया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले में फिलहाल खबर लिखे जाने पुलिस को जानकारी नहीं थी