ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत से हड़कंप मच गया बाइक से घर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पकड़ कर थाना ले गई जानकारी होने पर लोग आक्रोशित हो गए पुलिस ने शांत कराया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली के पिंगरी निवासी 40 वर्षीय कुंवर अमरेश सिंह शुक्रवार को सुबह अपनी मोटर साइकिल से मानिकपुर कस्बा कुछ काम से गए थे। काम पूरा करने के बाद वहां से वह दोपहर में अपने घर लौट रहे थे
वह लौटते समय कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मन्नान की बाजार के पास हाईवे पर ट्रक की चपेट में आ गए ट्रक ने उनकी रौंद कर कुचल दिया जिससे उसकी मौके और मौत हो गई स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौतें पर आई पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से सीएचसी ले गई। वहां मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक बरामद कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है