ससुर की तेरहवीं के बाद देर रात बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद सनसनी फैल गई देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दीसूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि रात में मौके पर मौजूद मायके वालों वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके वालों को सौंप दिया

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के द्विवैनी गांव के रहने वाले राजकुमार की शादी तीन साल पहले अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव के रहने वाली सुमित्रा देवी 25 वर्ष के साथ हुई थी।

महिला के शादी के बाद उसे दो साल की एक बेटी भी है मासूम बेटी मां की मौत से बेखबर वह दिन भर घूमती रही शाम को मां के लिए रोती रही और उसके पास जाकर रोती रही

गुरुवार शाम सुमित्रा के ससुर की तेरहवीं थी। इसमें शामिल होने के लिए उसके मायकेवाले भी आए थे। आधीरात तक खाने का कार्यक्रम चलता रहा। सबके साथ कार्यक्रम में की थी आए हुए मेहमानों का वह देखरेख भी कर रही थी रात में सब खान के बाद अपने अपने स्थान पर सोने चले गए सुमित्रा भी अपने कमरे में सोने के लिए गई बाद में सुमित्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

सुबह शव देखने पर परिजन परेशान हो उठे। हालांकि मौके पर मौजूद मायकेवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया। सूचना पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ धनंजय राय ने बताया कि मायके वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

Facebook Comments