*प्रेस नोट दि0-11.01.2025 जनपद प्रतापगढ़*
*👉पुलिस का मानवीय चेहरा*
*➡️ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा एक्सीडेंट में घायल 02 व्यक्तियों का किया गया का प्राथमिक उपचार*
*➡️ परिजनों द्वारा जताया गया आभार, जनपदवासियों द्वारा एसपी द्वारा किये गये मानवीय कार्य की गई भूरि-भूरि प्रशंसा*
सड़क दुर्घटना में घायल 02 व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने *मानवीयता का एक सच्चा उदाहरण पेश किया* है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत मोहनगंज के पास (जेठवारा मार्ग) में हुई, जब धनीराम पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम राजापुर खरहर थाना कोतवाली देहात व राजू सरोज खिचड़ी लेकर मोटर साइकिल से रिश्तेदारी जा रहा था कि मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा कर सड़क किनारे गिर गया । जिससे उनके सिर व पैर में चोट आयी थी ।
*जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा* रास्तें में घायल 02 व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया । उन्होंने खुद ही घायल के घावों को साफ किया और रक्तस्राव को रोकने के उपाय किए।
इस दौरान, उन्होंने घायल व्यक्ति को शांत रखने का पूरा प्रयास किया और तत्काल घायलों को पुलिस वाहन से ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया । *वर्तमान में घायल व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है ।*
इस घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार की मानवीयता की सभी लोगो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है । लोगों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने एक सच्चे नागरिक की तरह काम किया है ।
*पुलिस अधीक्षक का बयान:*
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने कहा, *”हमारी जिम्मेदारी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि मानवीय सेवा भी करना है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहती है।”*
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज करने लगे पुलिस कप्तान पेश की मानवता की मिसाल
Facebook Comments