Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रेस नोट दिनांक 14.01.2024
थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़

➡️ पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

➡️ स्वाट टीम व थाना जेठवारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हत्या कारित करने वाले 01 अभियुक्त गिरफ्तार  व  01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

➡️ 01अभियुक्त व 01 नफर बालअपचारी द्वारा रॉड व लोहे के पाइप से मारकर हत्या करने के प्रकरण से संबंधित 01 अभियुक्त  व 01 बाल अपचारी गिरफ्तार

➡️ मारपीट/गाली गलौज व चिढ़ाने की बात को लेकर की गई थी युवक की हत्या ।

➡️ थाना जेठवारा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्तों को बकुलाही नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

➡️ 01अभियुक्त व 01 नफर बालअपचारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल  01 अदद स्टील की सॉकर रॉड, 01 अदद लोहे की रॉड, 01 पैर का चप्पल, 01 जोडी जूता व 01 अदद मोबाइल बरामद ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.01.2025 को वादिनी निवासी ग्राम महमूदपुर सराय महासिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के बेटे को ग्राम बछुआ में दूध लेकर वापस आते समय रास्ते में किसी ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देने के प्रकरण में थाना जेठवारा में मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्वेक्षण में थाना जेठवारा प्रभारी उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय उ0नि0 श्री गणेशदत्त पटेल, का0 अर्पित त्रिपाठी का० सतीश पाल, का0 आशुतोष चौबे, म०का० प्रीती सिंह, का0 राजीव यादव, का0 पुष्पेन्द्र कुमार व  स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हे0का0 धनन्जय राय, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह, का0 आशुतोष पाण्डेय, चालक राजेन्द्र कुमार व उ0नि0 दिनेश सिंह मय हे0का0 मोहित राज यादव, हे0का राजीव कुमार, का0 अरविन्द दूबे चालक राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरन मुखबिर के सूचना पर थाना जेठवारा के मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त 01- प्रिंस पटेल पुत्र रामरतन पटेल उर्फ गहरू नि0 महमूदपुर सरायमहासिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को बकुलाही नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया किया गया व  01 नफर निरुद्ध विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को  बकुलाही नदी पुलिया के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।  01 अभियुक्त व 01 नफर बालअपचारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल  01 अदद स्टील की सॉकर रॉड, 01 अदद लोहे की रॉड, 01 पैर का चप्पल, 01 जोडी जूता व 01 अदद मोबाइल बरामद । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5)/238 बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्त / बालअपचारी का विवरण-
01- प्रिंस पटेल पुत्र रामरतन पटेल उर्फ गहरू नि0 महमूदपुर सरायमहासिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
02.    01- बाल अपचारी

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्त प्रिंस पटेल व बाल अपचारी से हत्या के बारे मे पूछा गया तो अपने गलती की माँफी मांगते हुये बताया कि हम दोनों ने ही प्लानिंग बनाकर गाँव के हसन उर्फ कैफ को मार डाला था । क्योंकि कैफ मुझे गाँव के लड़को के सामने जलील करता रहता था। गाली गलौज व मारता पीटता भी था । मुझे मेरे पिता के गवई नाम गहरू लेकर चिढ़ाता था । करीब एक महीने पहले मुझे किसी बात को लेकर मारा भी था । जिससे मैं तंग आकर बदला लेने के लिए हमने उसे जान से मार दिया। हम दोनों ने कैफ को एक लोहे की ठोस रॉड लिया था तथा अनिल पटेल मोटरसाइकिल के अगले साकर की पाइप लिये था । उसी से मारा था। घटना स्थल से घटना के दिन बरामद एक अदद संदिग्ध हवाई चप्पल के बारे मे पूछा गया तो प्रिंस ने बताया कि साहब हवाई चप्पल मेरी थी । कैफ को मारने के दौरान मेरी उससे हाथापाई हुई थी । जिसमें मेरे दाहिने पैर की चप्पल पैर से निकल गयी थी । तथा दूसरे पैर की चप्पल भागते समय खेत में ही छूट गयी थी। घटना में प्रयुक्त रॉड को बरामद कराने के बारे में तो बताया कि कैफ को मारने के बाद हम दोनों पीछे खेत की ओर भागे थे । हम दोनों ने सरसों के खेत से निकलने के बाद भागते हुए गेहूँ के खेत मे फेक दिया था ।

बरामदगी-
01- 01 अदद स्टील की सॉकर रॉड 
02- 01 अदद लोहे की रॉड
03- 01 पैर का चप्पल
04- 01 जोडी जूता 
05- 01 अदद मोबाइल बरामद

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
प्रभारी उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय उ0नि0 श्री गणेशदत्त पटेल, का0 अर्पित त्रिपाठी का० सतीश पाल, का0 आशुतोष चौबे, म०का० प्रीती सिंह, का0 राजीव यादव, का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।

स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हे0का0 धनन्जय राय, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह, का0 आशुतोष पाण्डेय, चालक राजेन्द्र कुमार व उ0नि0 दिनेश सिंह मय हे0का0 मोहित राज यादव, हे0का राजीव कुमार, का0 अरविन्द दूबे, चालक हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ।

Facebook Comments