
थाना उदयपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उदयपुर के उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह कां0 गिरजा शंकर द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 788/13 मु0अ0स0 46/94 धारा 419, 420, 465, 471 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त सन्तराम वर्मा पुत्र रामअवधेश वर्मा निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सन्तराम वर्मा पुत्र रामअवधेश वर्मा निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 घनश्याम यादव मय हमराह कां0 गिरजा शंकर थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️ थाना लीलापुर पुलिस द्वारा 01 गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार,
➡️ थाना लीलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र लीलापुर के सगरा सुन्दरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलापुर उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह का0 हरेन्द्र सिंह, का0 कुन्दन शर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित व वारण्टी अभियुक्त व रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम 1955 व धारा 325, 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त को थानाक्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर तिराहा से दि0-17.01.2025 को 01 गोतस्कर मनोज उर्फ रामानुज उर्फ अनुज पुत्र रामलौट निवासी ग्राम शेखपुर पो0 सोनारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- मनोज उर्फ रामानुज उर्फ अनुज पुत्र रामलौट निवासी ग्राम शेखपुर पो0 सोनारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह का0 हरेन्द्र सिंह, का0 कुन्दन शर्मा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुवालपुर डोमीपुर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नि0ग्रा0 भुवालपुर डोमीपुर वादी को आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से हमला करने के संबंध में थाना कोतवाली देहात में वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 16.01.2025 को मु0अ0सं0 06/2025 धारा 109/352 बीएनएस व 3 (1) द, 3 (1) ध, 3(2) Va, 3(2)V एससी / एसटी एक्ट बनाम 01 व्यक्ति नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैश के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात श्री अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय हमराह का0 विपिन यादव, का0 धीरज कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2025 धारा 109/352 बीएनएस व 3 (1) द, 3 (1) ध, 3(2) Va, 3(2)V एससी / एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शिवराज सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी भुवालपुर डोमीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के ग्राम भुवालपुर डोमीपुर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- शिवराज सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी भुवालपुर डोमीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय हमराह का0 विपिन यादव, का0 धीरज कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान, अवैध तमन्चे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 कारतूस बरामद।
➡️थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️अभियुक्त के विरुद्ध थाना दिलीपपुर, कन्धई, थाना कोतवाली नगर में मारपीट व हत्या का प्रयास जैसे अभियोग पंजीकृत हैं।
➡️अभियुक्त को थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत गोलापुर जाने वाला चौराहा ग्राम सोनाही के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दिलीपपुर श्री शत्रुघन वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह हे0कां0 हरिश्चन्द्र बिन्द, कां0 आशीष कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त आशिफ अली उर्फ कल्लू पुत्र आसिम अली निवासी ग्राम यहियापुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को क्षेत्रांतर्गत गोलापुर जाने वाला चौराहा ग्राम सोनाही के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 07/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- आशिफ अली उर्फ कल्लू पुत्र आसिम अली निवासी ग्राम यहियापुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी- 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर बरामद ।
अभियुक्त आशिफ अली उर्फ कल्लू पुत्र आसिम अली निवासी ग्राम यहियापुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास ।
- मु0अ0सं0 108/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 506, 308, 367 भादवि थाना दिलीपपुर प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 231/2023 धारा 147, 148, 504, 506, 307, 286, 120बी थाना कन्धई प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 226/2012 धारा 323, 452, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़
- मु0अ0सं0 07/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना दिलीपपुर प्रतापगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह हे0कां0 हरिश्चन्द्र बिन्द, कां0 आशीष कुमार थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना महेशगंज पुलिस द्वारा अवैध 01 तमन्च व 02 जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
➡️थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत राजेन्द्र नगर चौराहे के पास से 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
➡️अभियुक्त के कब्जे से अवैध 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद-
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महेशगंज मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 ध्रुव सिह मय हमराह का० राहुल कुमार, का० सचिन भदौरिया द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त सूरज पाण्डेय पुत्र गिरजाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम छत्ता का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ को थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे के सर्विस रोड पर गोपालापुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से अवैध 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज में मु0अ0सं0 10/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- सूरज पाण्डेय पुत्र गिरजाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम छत्ता का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 25 वर्ष।
बरामदगी- अवैध 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 ध्रुव सिह मय हमराह का० राहुल कुमार, का० सचिन भदौरिया थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संंबंधित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत वाजिदपुर तिराहा के पास से अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
➡ अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी का एक बोरी गेहूं व एक बोरा धान व एक जोडी पायल सफेद धातु किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत सिंह के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी नवाबगंज श्री धीरेन्द्र ठाकुर के नेत्तृत्व में थाना नवाबगंज के उ0नि0 गुलाब सिंह मय हमराह उ0नि0 राजनारायण सिंह, हे0का0 इन्द्रजीत सिंह मय म0का0 शिवांगी चालक का0 नवीन यादव द्वारा दिनांक 17.01.2025 को मु0अ0सं0 14/2025 धारा 305 (a) बीएनएस0 से संबंधित 02 अभियुक्तों 1. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामचन्दर 2. अयाज उर्फ मोनू पुत्र मुमताज खां निवासीगण ग्राम ब्रम्हौली थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत वाजिदपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी का एक बोरी गेहूं व एक बोरा धान व एक जोडी पायल सफेद धातु बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 14/25 में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामचन्दर निवासी ग्राम ब्रम्हौली थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ ।
- अयाज उर्फ मोनू पुत्र मुमताज खां निवासी ग्राम ब्रम्हौली थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चोरी के गेहूं व धान की बोरियाँ हैं जो हमने रात में चोरी किया था तथा पायलों के बारे में पूछने पर अभियुक्त राजेन्द्र कुमार ने कमरे के उत्तर पश्चिमी कोने पर बने ताखा से एक काली पन्नी निकाल कर दिया जिसे खुलवाया गया तो एक जोड़ी सफेद धातु की पायल मौजूद है जिन्हे अभियुक्तगण ने बताया कि यह वही पायल है जिसे रात में गुड्डू अग्रहरि की दुकान से चोरी किये थे ।
बरामदगी-
चोरी का एक बोरी गेहूं व एक बोरा धान व एक जोडी पायल सफेद धातु बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 गुलाब सिंह मय हमराह उ0नि0 राजनारायण सिंह, हे0का0 इन्द्रजीत सिंह मय म0का0 शिवांगी चालक का0 नवीन यादव थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़
दिनांक-17.01.2025
👉 महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु चतुर्थ चरण में दिनांक 15-01-2025 से 20-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान-
➡ ऑपरेशन एम0वी0, ऑपरेशन बाक्स, ऑपरेशन सत्यापन एवं ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग
➡️ ऑपरेशन एम0वी0 के तहत प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई
➡️ ऑपरेशन एम0वी0 के तहत 55 टीमों द्वारा 2642 वाहनों की चेकिंग कर जिसमें 06 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर 2118 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई । जिसमें 04 वाहन को सीज कर 240 वाहनो का चालान किया गया एवं कुल 575800 रुपये की जुर्माना धनराशि ।
➡️ ऑपरेशन बाक्स के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद व मेला क्षेत्र के पार्किंग स्थलो पर की गई चेकिंग
➡️ ऑपरेशन बाक्स के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की कुल 20 टीमों द्वारा कुल 250 वाहनो कोे चेक किया गया । जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया व 121 वाहन चालको को मिली चेतावनी
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का किया जा रहा सत्यापन
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत 24 टीमों द्वारा कुल 410 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 216 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 23 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत की जा रही चेकिंग
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत 59 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1318 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 48 व्यक्त्यिों पर अन्य आवश्यक कर 658 व्यक्तियों मिली चेतावनी
➡️एसपी के निर्देशन में चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों से संबंधित 01 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । जीरो टॉयलेंस नीति के तहत श्रद्धालूओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही प्रभावी कार्यवाही
प्रतापगढ़ ।
आगामी महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) के नेतृत्व में दिनांक 16.01.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर,
ऑपरेशन एम0वी0 के तहत 55 टीमों द्वारा 2642 वाहनों की चेकिंग कर जिसमें 06 व्यक्तियों पर अन्य आवश्यक कार्यवाही कर 2118 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई । जिसमें 04 वाहन को सीज कर 240 वाहनो का चालान किया गया एवं कुल 575800 रुपये की जुर्माना धनराशि ।
ऑपरेशन बाक्स के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की कुल 20 टीमों द्वारा कुल 250 वाहनो कोे चेक किया गया । जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया व 121 वाहन चालको को मिली चेतावनी।
ऑपरेशन सत्यापन के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद व मेला में आवासित व्यक्तियों का सत्यापन, जनपद व मेला के सीमावर्ती क्षेत्र के व्यक्तियों का सत्यापन 20 टीमों द्वारा कुल 250 वाहनो कोे चेक किया गया । जिसमें 27 वाहनों का चालान किया गया व 121 वाहन चालको को मिली चेतावनी
ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही है । गठित 59 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1318 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जिसमें 48 व्यक्त्यिों पर अन्य आवश्यक कर 658 व्यक्तियों मिली चेतावनी दी गई ।
देखभाल क्षेत्र/ सत्यापन/ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान,
1- थाना फतनपुर पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले को किया गया गिरफ्तार।
2- थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद साइकिल बरामद ।
उपरोक्त सभी अभियान के अन्तर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यवाही जारी है ।
आगामी महाकुम्भ मेला- 2025 दिनांक 13-01-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26-02-2025 तक चलेगा । जिसमें देश-विदेश के सभी भागों से तीर्थयात्री, श्रद्धालुगण, पर्यटक, स्नानार्थीगण आयेंगे । सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों में तीर्थराज प्रयागराज का विशेष महत्व है । जिसके कारण देश-विदेश में जनपद प्रयागराज में होने वाला पौराणिक महाकुम्भ आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है । सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ मेला अत्यन्त संवेदनशील है । जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रतापगढ़ की सीमा में श्रद्धालूओं के आवागमन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है ।
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़
दिनांक-17.01.2025
👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक
➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-चेकिंग के दौरान 02 वाहन सीज
-107 वाहनों का हुआ चालान
-02 वाहनों पर कुल 7800/- रूपये जुर्माना
-01 वाहन टोचन किया गया
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर
प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।
“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।
-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 107 वाहनों का चालान,01 वाहन टोचन किया गया, 02 वाहन को सीज व 02 वाहनों से कुल 7800/- रूपये चालान किया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 5,78,000/- लंबित है ।
-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार द्वारा निम्नलिखित उ0नि0/ का0 नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।
01. उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार, थाना कोतवाली नगर से चौ0प्र0 किठावर, थाना अंतू ।
02. उ0नि0 श्री रमिल कुमार, पुलिस लाइन से थाना दिलीपपुर ।
03. का0 अमरनाथ प्रजापति, थाना मानिकपुर से का0मो0 थाना नवाबगंज ।
सोशल मीडिया सेल,
जनपद प्रतापगढ़ ।