Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072


थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️ थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार
➡️ थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र लालगंज के अगई पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज श्री नीरज यादव के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह कां० सुमित शर्मा, कां० गणेश यादव, कां0 यतेन्द्र चौधरी द्वारा दि0-19.01.2025 को देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन, तलाश वांछित व वारण्टी अभियुक्त व रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज में मु0अ0सं0 21/2025 अन्तर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 3 /5क/8 गोवध निवारण अधि0 व 11घ पशु क्रूरता निवारक अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्तों/ गोतस्करों, 01. मो० गुलजार पुत्र इसरार अमहद 02.सैफउल्ला पुत्र मुरादउल्ला निवासीगण ग्राम मिया साहब का फाटक, कस्बा सलोन, थाना सलोन, जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र लालगंज के अगई पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया।

-उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 21/2025 अन्तर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 3 /5क/8 गोवध निवारण अधि व 11घ पशु क्रूरता निवारक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01- मो० गुलजार पुत्र इसरार अमहद निवासी ग्राम मिया साहब का फाटक, कस्बा सलोन, थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
02- सैफउल्ला पुत्र मुरादउल्ला निवासी ग्राम मिया साहब का फाटक, कस्बा सलोन, थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 विवेक कुमार यादव मय हमराह कां० सुमित शर्मा, कां० गणेश यादव, कां0 यतेन्द्र चौधरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़


थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
➡️थाना हथिगवां पुलिस द्वारा 02 गोतस्कर को किया गया गिरफ्तार,
➡️थाना हथिगवां पुलिस द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम परसीपुर, इब्राहिमपुर गंगानदी के पास झाडियों से गिरफ्तार किया गया
➡️ अभियुक्तों के पास से 01 छोटा हाथी चार पहिया वाहन, 02 मोटर साइकिल व 04 देसी बम बरामद किया गया।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 03 राशि गौवंश बरामद ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हथिगवां श्री नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्याम विहारी सिंह मय हमराह उ0नि0 प्रिंस तिवारी, उ0नि0 अजय कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 मानवेन्द्र सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन, तलाश वांछित व वारण्टी अभियुक्त, रात्रि गश्त व रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसीपुर, इब्राहिमपुर गंगानदी के पास झाडियों से दि0-19.01.2025 को 02 गौतस्कर 01. प्रेमपाल पुत्र रामप्रताप पाल निवासी ग्राम टेंवा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी 02. राम लक्षन सरोज पुत्र महेश सरोज निवासी ग्राम पथरिया अटरामपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को 03 राशि गोवंश को छोटा हाथी में लादते समय गिरफ्तार किया गया मौके से 02 मोटर साइकिल व अभियुक्तों के पास से 04 अदद देसी बम बरामद किया गया। छोटा हाथी चार पहिया वाहन व 02 मोटर साइकिल को अंर्तगत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

-उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 13/2025 धारा 318(2), 336(3) बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम 1955 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- प्रेमपाल पुत्र रामप्रताप पाल निवासी ग्राम टेंवा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।
02- राम लक्षन सरोज पुत्र महेश सरोज निवासी ग्राम पथरिया अटरामपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज

बरामदगी का विवरण-
01 अदद चार पहिया टाटा एसीई(छोटा हाथी)
02 अदद मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो, हीरो एचएफ डीलक्स
03 राशि गोवंश
04 अदद देशी बम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 श्याम विहारी सिंह मय हमराह उ0नि0 प्रिंस तिवारी, उ0नि0 अजय कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 मानवेन्द्र सिंह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़


थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

थाना पट्टी पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना पट्टी के उ0नि0 अतर सिंह मय हमराह उ0नि0 बालकिशुन राम व का0 रमारतन मिश्रा द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0न0 26861/21 धारा 120 बी थाना पट्टी से सम्बन्धित अभियुक्त 1.संगमलाल यादव पुत्र रामबरन यादव निवासी ग्राम सपहाछात थाना पट्टी प्रतागपढ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.संगमलाल यादव पुत्र रामबरन यादव निवासी ग्राम सपहाछात थाना पट्टी प्रतागपढ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अतर सिंह मय हमराह उ0नि0 बालकिशुन राम व का0 रमारतन मिश्रा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।


थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़

थाना अंतू पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,
थाना अंतू के उ0नि0 चन्द्रबली सिंह मय हमराह का० संदीप यादव, का0 लाखन सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 332 / 15 अ0सं0 312/11 धारा 323, 504,506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त ज्वाला प्रसाद पाण्डेय पुत्र मनपत पाण्डेय निवासी नेवादा कलां थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ व मु0नं0 1086/ 12 अ०स० 108/12 धारा 323,504,325 भादवि थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त राजदेव पाण्डेय पुत्र मुनेजर पाण्डेय निवासी बहेरा जोगीपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना अंतू के उ0नि0 गौतम बनर्जी द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान,मु0नं0 2170/17 अ0सं0 184/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना अन्तू से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शिवशंकर पुत्र घिसई राम कहार निवासी बाबूगंज थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. ज्वाला प्रसाद पाण्डेय पुत्र मनपत पाण्डेय निवासी नेवादा कलां थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. राजदेव पाण्डेय पुत्र मुनेजर पाण्डेय निवासी बहेरा जोगीपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. शिवशंकर पुत्र घिसई राम कहार निवासी बाबूगंज थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 चन्द्रबली सिंह, उ0नि0 गौतम बनर्जी मय हमराह का० संदीप यादव, का0 लाखन सिंह थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।


थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-

➡️ अपहरण व दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

➡️ थाना पट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मेला ग्राउण्ड कस्बा पट्टी से गिरफ्तार किया गया-

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में अन्तर्गत धारा 366, 368, 376, 313, 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पट्टी श्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह का० हरिकेश पाल द्वारा तलाश देखभाल क्षेत्र/ वांछित, वारण्टी चेकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग अन्तर्गत धारा 366, 368, 376, 313, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक वर्मा उर्फ अभिषेक पटेल पुत्र अमृतलाल निवासी धरौली थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ को दिनांक 18.01.2025 को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत मेला ग्राउण्ड कस्बा पट्टी से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरण- अभिषेक वर्मा उर्फ अभिषेक पटेल पुत्र अमृतलाल निवासी धरौली थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह का० हरिकेश पाल थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।


थाना कोहड़ौर, जनपद प्रतापगढ़

थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,
थाना कोहड़ौर के उ0नि0 प्रवीण कुमार दुबे मय हमराह कां0 प्रवीण यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 9919/21 अ0सं0 11/05 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना कोहड़ौर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त तीरथराज पुत्र सहदेव यादव निवासी ग्राम चन्दुआडीह थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना कोहड़ौर के म0उ0नि0 आरती देवी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0-18437/21 मु0सं0-110/12 धारा- 504, 506 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्तों, 01. जितेन्द्र उर्फ इन्नू पुत्र रामनिहोर 02. विजय प्रताप पुत्र रामनिहोर निवासीगण मदुरा रानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तें का विवरण-

  1. तीरथराज पुत्र सहदेव यादव निवासी ग्राम चन्दुआडीह थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. जितेन्द्र उर्फ इन्नू पुत्र रामनिहोर निवासी मदुरा रानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. विजय प्रताप पुत्र रामनिहोर निवासी मदुरा रानीगंज थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रवीण कुमार दुबे, म0उ0नि0 आरती देवी मय हमराह कां0 प्रवीण यादव थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।


थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़

थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा कुल 04 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,

थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 राजन कुमार बिन्द मय हमराह का० नन्दकिशोर, का0 ज्वाला सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु.न. 23931/21 अ.सं. 36/95 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित 03 वारण्टी अभियुक्तों 1-नन्हकू राम पुत्र स्व0 प्रभुनाथ 2- पंधारी पुत्र भुल्लन 3- बेचनराम पुत्र मतोली निOगण नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0कां0 जितेन्द्र कुशवाहा, कां0 कैलाश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, अ0सं0 179/88 धारा 323, 504, 324 भादवि थाना आसपुर देवसरा से सम्बन्धित अभियुक्त 1. रामप्यारे पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गधियावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. नन्हकू राम पुत्र स्व0 प्रभुनाथ निवासी ग्राम नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।
  2. पंधारी पुत्र भुल्लन निवासी ग्राम बहेरा नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।
  3. बेचनराम पुत्र मतोली निवासी ग्राम नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ ।
  4. रामप्यारे पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गधियावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 राजन कुमार बिन्द, उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह हे0कां0 जितेन्द्र कुशवाहा, कां0 कैलाश यादव का० नन्दकिशोर, का0 ज्वाला सिंह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।


थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़

थाना महेशगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना महेशगंज के उ0नि0 प्रभाशंकर सचान मय हमराह का रामबीर सिंह, का0 राहुल कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, वाद संख्या 288 /23 व अ0सं0 214/22 धारा 363/370/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)द, ध व 3(2) 5 क SC/ST ACT थाना महेशगंज से सम्बन्धित अभियुक्त विश्वनाथ मौर्या पुत्र स्व. रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बोधी का पुरवा झींगुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.विश्वनाथ मौर्या पुत्र स्व. रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बोधी का पुरवा झींगुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रभाशंकर सचान मय हमराह का रामबीर सिंह, का0 राहुल कुमार थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।


थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।

👉एसटीएफ यूनिट लखनऊ टीम द्वारा थाना हथिगवां पुलिस के सहयोग से 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

➡️50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

➡️धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना हथिगवां में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा को थानाक्षेत्र हथिगवां के फेमस चाट ढ़ाबा बहद ग्राम बरौंधा से गिरफ्तार

➡️अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधि0 व गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों के 05 मुकदमें दर्ज है ।

➡️गिरोह के 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं ।

प्रतापगढ़ –
दिनांक 10.10.2019 को ग्राम लीलापुर में झगड़ा होने के दौरान वादिनी के पुत्र के सर में आरोपी द्वारा फायर कर गोली मारने के प्रकरण में वादिनी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में मु0अ0सं0- 666/2019 धारा 307 भादवि बनाम 03 अभियुक्त नामजद पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 19.01.2025 को एसटीएफ यूनिट लखनऊ टीम निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला मय हमराह निरी0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी, हे0का0 दिलीप कुमार, हे0का0 गिरजाशंकर यादव व थाना हथिगवां प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम सिंह, उ0नि0 सुभाष यादव, हे0का0 सत्येन्द्र सिंह द्वारा मु0अ0स0 219/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ में वाँछित 50 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी लीलापुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।

-थाना हथिगवां पुलिस के सहयोग से दिनांक 19.01.2025 को एसटीएफ यूनिट लखनऊ टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र हथिगवां के फेमस चाट ढ़ाबा बहद ग्राम बरौंधा से गिरफ्तार किया गया ।

-पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज महोदय द्वारा शातिर अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी लीलापुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
1- अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी लीलापुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

आपराधिक इतिहासः-
अरविन्द कुमार दुबे उर्फ पूजा पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी लीलापुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 666/19 धारा 307 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0- 668/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0- 274/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
4- मु0अ0सं0- 193/23 धारा 419/420 भादवि व 60(1)/63/72 आब0 अधि0 थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
5- मु0अ0सं0- 219/24 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-
एसटीएफ यूनिट लखनऊ टीम निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला मय हमराह निरी0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी, हे0का0 दिलीप कुमार, हे0का0 गिरजाशंकर यादव ।

पुलिस टीम- थाना हथिगवां प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम सिंह, उ0नि0 सुभाष यादव, हे0का0 सत्येन्द्र सिंह ।

प्रेस नोट दिनांक 19.01.2025
साइबर क्राइम थाना, जनपद प्रतापगढ़ ।

इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउन्ट बनाकर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने से संबंधित अभियोग का सफल अनावरण ।

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी।

➡️अभियुक्त तौकीर आलम पुत्र सगीर अंसारी निवासी वार्ड नम्बर-04 रामनगरा सिरौली थाना रीगा जनपद सीतामढ़ी(बिहार) पर की गयी कार्यवाही।

घटना का विवरण-
वादिनी के इंस्ट्राग्राम को मोहित यादव पुत्र राम बहादुर यादव द्वारा हैक करके वादिनी के परिवार व सगे सम्बन्धी की फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी गाली-गलौज, अश्लील फोटो डाल कर आरोपी द्वारा कई नम्बरो से वादिनी की फोटो लगाकर अभद्र अश्लील वीडियो और फोटो वायरल किया जा रहा है । वादिनी के परिजनो से 50,000/- रूपये माँगने व अन्य अश्लील फोटो डाल कर वायरल करने के प्रकरण में साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ के जांचोपरांत थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0- 115/2024 धारा 308(2)/356(2) BNS व 67 आईटी एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1.मोहित यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी अज्ञात 2. तौकीर आलम पुत्र सगीर अंसारी निवासी वार्ड नम्बर -04 रामनगरा सिरौली सीतामढ़ी रीगा, बिहार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

प्रतापगढ़ पुलिस
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन व साइबर क्राइम के जनपदीय नोडल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के मार्गदर्शन में दिनाँक 18.01.2025 को साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 विजय यादव, आरक्षी सौरव सिंह द्वारा थाना देल्हूपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 115/2024 धारा 356(2)बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट के अभियोग से संबंधित अभियुक्त आज दिनांक 18.01.2025 को अभियुक्त तौकीर आलम पूर्व में प्रेषित नोटिस के क्रम में थाना हाजा पर उपस्थित आया है । जिससे मुकदमा उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ कर पुनः 35(3)bnss की नोटिस प्राप्त कराई मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अभियुक्त तौकीर आलम पुत्र सगीर अंसारी निवासी वार्ड नम्बर – 04 रामनगरा सिरौली थाना रीगा, सीतामढ़ी बिहार के विरुद्ध धारा 356(2) BNS व 67 आईटी एक्ट का जुर्म का होना पाया गया है ।

अभियुक्त तौकीर आलम पुत्र सगीर अंसारी निवासी वार्ड नम्बर – 04 रामनगरा सिरौली थाना रीगा, सीतामढ़ी बिहार का चालान जरिये आरोप पत्र संख्या 01/2025 दिनांक 18.01.2025 को माननीय न्यायालय प्रेषित कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।

अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्त तौकीर आलम पुत्र सगीर अंसारी निवासी वार्ड नम्बर-04 रामनगरा सिरौली थाना रीगा जनपद सीतामढ़ी (बिहार) ।

पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 विजय यादव, आरक्षी सौरव सिंह साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़
दिनांक-19.01.2025

👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक

➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-चेकिंग के दौरान 02 वाहन सीज
-92 वाहनों का हुआ चालान
-01 वाहनों पर कुल 1500/- रूपये जुर्माना
-02 वाहनों को टोचन किया गया
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर

प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।

“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 92 वाहनों का चालान, 02 वाहनों टोचन किया गया, 02 वाहनों को सीज व 01 वाहनों से कुल 1500/- रूपये चालान किया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 10,5000/- लंबित है ।

-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।

Facebook Comments