Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों में रात रात में मुठभेड़ जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने दोनों को पड़कर लालगंज ड्रामा सेंटर ले गई पुलिस के अनुसार मंदिर की सूचना पर लालगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर नल के पास स्पेशल टीम और पुलिस घेराबंदी का बदमाशों का गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगी इसके बाद मुठभेड़ हो गया और दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़े पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत उधरनपुर नाले के पास थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम से हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार ।

घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया ।

अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 6000/-रुपये एवं अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 2000/-रुपये किया गया बरामद ।

शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैै एवं रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है । पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 21.01.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के नेतृत्व मे थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा उधरनपुर नाले के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में धोखाधड़ी से संबंधित 02 शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पुत्र मो0 अख्तर उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्राम अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के बाएं पैर एवं रामसिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम तारापुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ के दाएं पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया। 01 बदमाश मौके से रात्रि में अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला । शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत है एवं रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 6000/-रुपये एवं अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 2000/-रुपये किया गया बरामद । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

दिनांक 10.01.2025 को वादी बैंक आफ इण्डिया शाखा लालगंज अझारा ने 50000/- रुपये निकाले थे । उसी समय अभियुक्तगण द्वारा वादी से धोखाधड़ी करके 50000/- रुपये लेकर भाग गये थे ।इस संबंध में थाना लालगंज में मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।

आपराधिक इतिहस अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पुत्र मो0 अख्तर उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्राम अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़-

  1. मु0अ0सं0 352/2022 धारा 34/394 भादवि थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 89/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
  3. मु0अ0सं0 122/2021 धारा 417/420 थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
  4. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  5. मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  6. मु0अ0सं0 34/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  7. मु0अ0सं0 39/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  8. मु0अ0सं0 902/2022 धारा 406/411/419/420 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  9. मु0अ0सं0 409/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जय सिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर।
  10. मु0अ0सं0 17/2023 धारा 379/411/420 भादवि थाना बदलापर, जनपद जौनपुर ।
  11. मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना लालगंज, प्रतापगढ़ ।

आपराधिक इतिहस अभियुक्त रामसिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम तारापुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़-

  1. मु0अ0सं0 88/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
  2. मु0अ0सं0 15/2022 धारा 392/411 भादवि थाना गौरीगंज, जनपद अमेठी ।
  3. मु0अ0सं0 41/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
  4. मु0अ0सं0 17/2023 धार 379/411/420 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
  5. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  6. मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  7. मु0अ0सं0 34/2023 धारा 379/382/411 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  8. मु0अ0सं0 39/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  9. मु0अ0सं0 902/2022 धारा 406/411/419/420 भादवि थाना सलोन, जनपद रायबरेली ।
  10. मु0अ0सं0 409/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जय सिंहपुर, जनपद सुल्तानपुर।
  11. मु0अ0सं0 238/2021 धारा 138(1)(B) भारतीय विद्युत अधिनियम भादवि एण्टी पावर थेप्ट प्रतापगढ़ ।
  12. मु0अ0सं 12/2025 धारा 318(4) बीएनएस थाना लालगंज, प्रतापगढ़ ।
Facebook Comments