Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

शहर में बिना लाइसेंस चल रहे स्पा सेंटर, नियम निर्देश ठेंगे पर जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी, नगर पालिका भी अनजान

नियम और निर्देशों को ताक पर रखकर शहर में स्पा सेंटर व चल रहे मसाज पॉर्लर, कार्रवाई करने में हांफ रहे जिम्मेदार

बताते चले कि शहर के सदर बाजार, पल्टन बाजार और विवेक नगर में स्थित है स्पा व मसाज पॉर्लर, नहीं है आयुर्वेदिक थेरेपी का नहीं है लाइसेंस, उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

जानकारी के अनुसार बात करें तो नियमों को ताक पर रखकर जिम्मेदारों की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहे जिले में कई अवैध स्पा सेंटर, ग्राहकों से हो रही वसूली जिम्मेदारों का भी हिस्सा हुआ है फिक्स,सूत्र

सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ योगी सरकार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रही है वहीं इस जिले में जिम्मेदारों की मिलीभगत से चल रहा है बड़ा खेल, अब देखना यह है कि आखिर कब खुलेगी प्रशासन की नींद

प्रतापगढ़। शहर में नियम को ताक पर रखकर शहर में स्पा और मसाज पार्लर चल रहे हैं पुलिस के साथ अन्य जिम्मेदार भी मौन धारण किए हुए शहर के सदर बाजार पलटन बाजार विवेक नगर आदि जगहों पर यह संचालित हो रहे हैं सूत्रों की माने तो इनमें से ज्यादा के पास आयुर्वेदिक थेरेपी का लाइसेंस नहीं है इतना ही नहीं इन सेंटरों में किसी नियमों का भी पालन नहीं किया जाता और ना ही प्रशिक्षित कर्मचारी रखे जाते हैं और ना ही किसी तरह का मानक का पालन कराया जाता है

स्पा और मसाज सेंटर चलाने के लिए यह नियम है

  • स्पा स्पा सेंटर चलाने के लिए स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस लेना जरूरी है
  • महिला और पुरुष के लिए मसाज की अलग-अलग व्यवस्था हो
  • जो मसाज कर रहा है उसके पास फिजियोथैरेपी एक्यूप्रेशर में डिप्लोमा या तो डिग्री हो
  • केंद्र में सीसीटीवी कैमरा जरूरी है जिसमें 3 महीने तक की रिकॉर्डिंग मौजूद रहे
  • केंद्र में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग क्षेत्र होना चाहिए दोनों की एंट्री और एग्जिट अलग हो
  • केंद्र के क्षेत्र में महिला और पुरुष दोनों के स्थान में कोई भी इंटर कनेक्शन नहीं होना चाहिए
  • स्पा स्पा या मसाज पार्लर में लगने वाले के अंदर कोई भी लॉक नहीं होना चाहिए जिससे गेट अंदर से बंद ना हो
  • आने वाले ग्राहकों की आईडी लेना जरूरी है और रजिस्टर में दर्ज भी हो
Facebook Comments