Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली व मौके से अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया ।

शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में *आज दिनांक 24.01.2025 को रात्रि को ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी* के नेतृत्व मे थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त *सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़* के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त *गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त सुफियान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया । शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

वादी ने दिनांक 29.12.2024 को सुबह बारह चक्का ट्रक को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत उदईशाहपुर पेट्रोल पम्प पर लाकर खड़ा किया था । दिनांक 08-01-2025 को रात्रि में ट्रक पेट्रोल पम्प से चोरी हो गया है। ट्रक के चोरी के संबंध में जानकारी वादी को दि0 14-01-2025 को पेट्रोल पम्प जाने पर पता चला। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया ।

घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 72/2022 धारा 120बी, 397, 504, 506 भादवि, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0 43/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0 77/2022 धारा 25,27,3 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 169/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
05- मु0अ0सं0 336/2020 धारा 392 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 32/2022 धारा 392 भादवि थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0सं0 68/2023 धारा 4/5 EXP.ACT थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0 76/2022 धारा 307 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
09- मु0अ0सं0 374/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0 375/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ)0सं0 422 धारा 2024 धारा 110, 115(2),117(2),118(1),190,191(2),191(3),351(2),352 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0 337/2020 धारा 392,411 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
13- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 30/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।
02- मु0अ0सं0 466/2022 धारा 307,323,344,504,504,506 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर ।
03- मु0अ0सं0 82/2021 धारा 379,411 भादवि थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।
04- मु0अ0सं0 72/2021 धारा 414 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
05- मु0अ0सं0 32/2021 धारा 379 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
06- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments