
थाना-आसपुर देवसरा, जनपद- प्रतापगढ़
थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली व मौके से अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया ।
शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में *आज दिनांक 24.01.2025 को रात्रि को ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी* के नेतृत्व मे थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त *सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़* के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त *गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त सुफियान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया । शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
वादी ने दिनांक 29.12.2024 को सुबह बारह चक्का ट्रक को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत उदईशाहपुर पेट्रोल पम्प पर लाकर खड़ा किया था । दिनांक 08-01-2025 को रात्रि में ट्रक पेट्रोल पम्प से चोरी हो गया है। ट्रक के चोरी के संबंध में जानकारी वादी को दि0 14-01-2025 को पेट्रोल पम्प जाने पर पता चला। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया ।
घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 72/2022 धारा 120बी, 397, 504, 506 भादवि, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0 43/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0 77/2022 धारा 25,27,3 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 169/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
05- मु0अ0सं0 336/2020 धारा 392 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 32/2022 धारा 392 भादवि थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0सं0 68/2023 धारा 4/5 EXP.ACT थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0 76/2022 धारा 307 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
09- मु0अ0सं0 374/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0 375/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ)0सं0 422 धारा 2024 धारा 110, 115(2),117(2),118(1),190,191(2),191(3),351(2),352 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0 337/2020 धारा 392,411 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
13- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 30/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।
02- मु0अ0सं0 466/2022 धारा 307,323,344,504,504,506 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर ।
03- मु0अ0सं0 82/2021 धारा 379,411 भादवि थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।
04- मु0अ0सं0 72/2021 धारा 414 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
05- मु0अ0सं0 32/2021 धारा 379 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
06- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिनांक 23-01-2025 से 28-01-2025 तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान –
➡ आपरेशन इण्टरसेप्ट, ऑपरेशन चक्रव्यूह, ऑपरेशन सत्यापन एवं ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग
➡️ ऑपरेशन इण्टरसेप्ट के तहत जनपद व मेला क्षेत्र में रैण्डम व सरप्राइज चेकिंग की गई
➡️ ऑपरेशन इण्टरसेप्ट के तहत 65 टीमों द्वारा 1401 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 26 व्यक्तियों पर अन्य कार्यवाही करते हुए 698 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई
➡️ ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में प्रवेश / निकास के समस्त मार्गों पर की गई चेकिंग
➡️ ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस की कुल 32 टीमों द्वारा कुल 1422 व्यक्तियों कोे चेक किया गया। 27 वाहन चालकों का ई-चालान कर जिसमें 729 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत जनपद प्रतापगढ़ में मोहल्ला, कालोनी, कस्बो, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले किरायेदारों, परिवारों, व्यक्तियों तथा ठेकेदारों, मजदूरों, स्वीपरों का किया जा रहा सत्यापन
➡️ ऑपरेशन सत्यापन के तहत 25 टीमों द्वारा कुल 583 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 269 संदिग्धों को मिली चेतावनी व 28 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत की जा रही चेकिंग
➡️ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत 63 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1649 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिसमें अन्य कार्यवाही में 35 व्यक्तियों के विरुद्ध तथा 847 व्यक्तियों मिली चेतावनी
➡️एसपी के निर्देशन में चेकिंग के दौरान विभिन्न अभियोगों से संबंधित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
जीरो टॉयलेंस नीति के तहत श्रद्धालूओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही प्रभावी कार्यवाही
प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री भानु भास्कर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) के नेतृत्व में दिनांक 24.01.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा भ्रमणशील रह कर,
ऑपरेशन इण्टरसेप्ट के तहत 65 टीमों द्वारा 1401 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 26 व्यक्तियों पर अन्य कार्यवाही करते हुए 698 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जनपद प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में प्रवेश /निकाश के समस्त मार्गो पर चेकिंग कुल 32 टीमों द्वारा कुल 1422 व्यक्तियों कोे चेक किया गया। 27 वाहन चालकों का ई-चालान कर जिसमें 729 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।
ऑपरेशन सत्यापन के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद व मेला में आवासित व्यक्तियों का सत्यापन, जनपद व मेला के सीमावर्ती क्षेत्र के व्यक्तियों का सत्यापन 25 टीमों द्वारा कुल 583 व्यक्तियों को चेक किया गया व 28 व्यक्तियों पर अन्य कार्यवाही की गई। जिसमें 269 व्यक्तियों को मिली चेतावनी।
ऑपरेशन सप्त चक्रीय के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में संदिग्ध व्यक्तियों के दृष्टिगत चेकिंग की जा रही है । गठित 63 टीमों द्वारा सीमा एवं आउटर/ इनर/ आइसोलेशन कार्डन में कुल 1649 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर 35 पर अन्य ई- चालान की आवश्यक कार्यवाही / 847 व्यक्तियों को चेतावनी दी गई ।
देखभाल क्षेत्र/ सत्यापन/ संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान,
1- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 लूटेरा को अवैध तमन्चा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
2- थाना कन्धई पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार 02 गैस सिलेण्डर व 01 बोरी चावल बरामद।
3- थाना कन्धई पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
4- थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
5- थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
6- थाना लीलापुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
7- थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
8- थाना अन्तू पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
उपरोक्त सभी अभियान के अन्तर्गत सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यवाही जारी है ।
महाकुम्भ मेला – 2025 दिनांक 13-01-2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 26-02-2025 तक चलेगा । जिसमें देश-विदेश के सभी भागों से तीर्थयात्री, श्रद्धालुगण, पर्यटक, स्नानार्थीगण आयेंगे । सम्पूर्ण भारत सहित विदेशों में तीर्थराज प्रयागराज का विशेष महत्व है । जिसके कारण देश-विदेश में जनपद प्रयागराज में होने वाला पौराणिक महाकुम्भ आकर्षण का केन्द्र बिन्दु है । सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ मेला अत्यन्त संवेदनशील है । जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रतापगढ़ की सीमा में श्रद्धालूओं के आवागमन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है ।

थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़
थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज के उ0नि0 शिवम त्रिपाठी मय हमराह म0का0 गुंजन पाण्डेय द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, अन्तर्गत धारा-323, 504, 506, 452 भादवि0 से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों हरिकेश पुत्र रामअरोज निवासी ग्राम रामनगर, बरियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ व 01 अभियुक्ता को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- हरिकेश पुत्र रामअरोज निवासी ग्राम रामनगर, बरियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- 01 अभियुक्ता ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 शिवम त्रिपाठी मय हमराह म0का0 गुंजन पाण्डेय थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।

थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़
थाना कंधई पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कंधई के उ0नि0 भूपेशनाथ सिंह मय हमराह हे0का0 बद्रीनारायण, कां0 बृजभान चौहान द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, केस नं0-317/11 धारा-294, 504, 506 भादवि0 से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त गजाधर वर्मा पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम भीटाकलां थाना कंध जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- गजाधर वर्मा पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम भीटाकलां थाना कंध जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 भूपेशनाथ सिंह मय हमराह हे0का0 बद्रीनारायण, कां0 बृजभान चौहान थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।

थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़
थाना महेशगंज पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेशगंज के उ0नि0 ध्रुव सिंह मय हमराह कां0 विनय कुमार, कां0 रामप्रकाश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0 नं0-133/15 अ0सं0-233/1996 धारा-323, 325, 427, 504, 452, 506 भादवि0 से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों, 1.रामप्रकाश पुत्र बद्री दूबे 2.जगदीश पुत्र इन्द्रजीत दूबे निवासीगण ग्राम अठैसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना महेशगंज के उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह कां0 सुनील कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, एसटी0नं0-133/15 अ0सं0-195/2013 धारा-323, 325, 504, भादवि0 से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त अफसर उर्फ मुल्ला पुत्र बकरीदी निवासीगण ग्राम अहलादगंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- रामप्रकाश पुत्र बद्री दूबे निवासी ग्राम अठैसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- जगदीश पुत्र इन्द्रजीत दूबे निवासी ग्राम अठैसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
- अफसर उर्फ मुल्ला पुत्र बकरीदी निवासीगण ग्राम अहलादगंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 ध्रुव सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह कां0 विनय कुमार, कां0 रामप्रकाश यादव, कां0 सुनील कुमार थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

थाना-आसपुर देवसरा, जनपद- प्रतापगढ़
➡️थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ढकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास/ढकवा बाईपास के नीचे से थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली व मौके से अन्य 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
➡️घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया ।
➡️शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है।
➡️अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर, 01अदद मोबाइल वीवो, 01 अदद मोबाइल फोन कीपैड, 01 क्रेटा कार बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 27000/- रुपये बरामद किये गये ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 24.01.2025 को रात्रि को ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ढकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना आसपुर देवसरा के मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2),317 (4) बीएनएस के वांछित अभियुक्त है। घायल अभियुक्त सुफियान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया । शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे के 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद के संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0- 31/2025 धारा 109,352,3(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया ।
थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 विजय कुमार मय हमराह का० गौतम मौर्या, का0अरबिन्द कुमार, का० लाल बहादुर द्वारा मु0अ0सं0 27/25 धारा 303 (2) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों – 1.अभियुक्त अबुल हसन पुत्र नजमूल हसन नि0 मदईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, 02- अभियुक्त नौशाद पुत्र मो० यासीन नि० पल्हू का पुरा ( घोसियाना ) थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 12000/- रुपये के साथ ढकवा बाइपास के नीचे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार 4 अभियुक्तों के कब्जे से बरामद ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 27000/- रुपये के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 303 (2)/317(2)/317 (4) बीएनएस व 01 क्रेटा कार को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
घटना का विवरण-
वादी ने दिनांक 29.12.2024 को सुबह बारह चक्का ट्रक को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत उदईशाहपुर पेट्रोल पम्प पर लाकर खड़ा किया था । दिनांक 08-01-2025 को रात्रि में ट्रक पेट्रोल पम्प से चोरी हो गया है। ट्रक के चोरी के संबंध में जानकारी वादी को दि0 14-01-2025 को पेट्रोल पम्प जाने पर पता चला। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
2- अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ ।
3- अभियुक्त अबुल हसन पुत्र नजमूल हसन नि0 मदईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
4- अभियुक्त नौशाद पुत्र मो० यासीन नि० पल्हू का पुरा ( घोसियाना ) थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1- घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 72/2022 धारा 120बी, 397, 504, 506 भादवि, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0 43/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0 77/2022 धारा 25,27,3 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 169/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
05- मु0अ0सं0 336/2020 धारा 392 भादवि थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 32/2022 धारा 392 भादवि थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0सं0 68/2023 धारा 4/5 EXP.ACT थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0 76/2022 धारा 307 भादवि थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
09- मु0अ0सं0 374/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0 375/2018 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
11- मु0अ)0सं0 422 धारा 2024 धारा 110, 115(2),117(2),118(1),190,191(2),191(3),351(2),352 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ ।
12- मु0अ0सं0 337/2020 धारा 392,411 भादवि थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ ।
13- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2),317 (4) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ।
14- मु0अ0- 31/2025 धारा 109,352,3(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ।
2- गिरफ्तार अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 30/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।
02- मु0अ0सं0 466/2022 धारा 307,323,344,504,504,506 भादवि थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर ।
03- मु0अ0सं0 82/2021 धारा 379,411 भादवि थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।
04- मु0अ0सं0 72/2021 धारा 414 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
05- मु0अ0सं0 32/2021 धारा 379 भादवि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर ।
06- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2),317 (4) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0- 31/2025 धारा 109,352,3(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
3- गिरफ्तार अभियुक्त अबुल हसन पुत्र नजमूल हसन नि0 मदईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1-15- मु0अ0- 106/2024 धारा 115,125,351(3),352 बीएनएस थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
2– मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2),317 (4) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
4- गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद पुत्र मो० यासीन नि० पल्हू का पुरा ( घोसियाना ) थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2), 317(2),317 (4) बीएनएस थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ ।
बरामदगी विवरण-
1- 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर ।
2- 01अदद मोबाइल वीवो ।
3- 01 अदद मोबाइल फोन कीपैड ।
4- 01 क्रेटा कार ।
5- ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 27000/- रुपये बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
स्वाट टीम- प्रभारी उ०नि० सुनील कुमार यादव, हे० का० धनन्जय राय, का० श्रीराम सिंह, का० जागीर सिंह, कां० आशुतोष पाण्डेय, चालक राजेन्द्र कुमार, उ०नि० दिनेश सिंह, हे०का० मोहित राज यादव, हे०कां० राजीव कुमार, कां० अरविन्द दुबे, चालक राजेन्द्र प्रसाद
थानाध्यक्ष उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह हे०का० यशवन्त सिंह राठौर, हे०का० भानु प्रताप सिंह, कां० शिवम सिंह कां० चालक ज्वाला सिंह, उ०नि० योगेन्द्र सिंह, हे०कां० राज नारायण पटेल, हे०कां० श्री प्रकाश यादव, उ0नि0 विजय कुमार मय हमराह का० गौतम मौर्या, का0अरबिन्द कुमार, का० लाल बहादुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
साइबर क्राइम थाना, जनपद प्रतापगढ़।
साइबर क्राइम थाना, जनपद प्रतापगढ़।
➡️पाकिस्तानी युवक द्वारा अपनी खाला की लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर इंस्टाग्राम आई0डी0 से अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर व्हाट्सएप के जरिये पीड़िता को धमकाने से संबंधित अभियोग का सफल अनावरण-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन व साइबर क्राइम के जनपदीय नोडल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के मार्गदर्शन में इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउन्ट बनाकर पीड़िता की अश्लील फोटो, वीडियो को वायरल करना तथा पीड़िता को व्हाट्सएप पर धमकी देने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 धारा 79/351(2) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट का सफल अनावरण किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण व अपराध का तरीकाः-
वादिनी की पुत्री के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा विभिन्न मो0न0 से महीने भर से विभिन्न तिथियों में व लेटेस्ट दिनांक 01.12.2024 को व्हाट्सअप व इन्स्ट्राग्राम पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजता है । प्रार्थिनी के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को भी वही अश्लील फोटो व वीडियो भेजने की धमकी देता है । वादिनी की पुत्री के नाम से फेक आई0डी0 बनाकर फोटो व वीडियो वायरल कर रहा है । वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर अन्तर्गत धारा 79, 351(2) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट का अभियोग थाना साइबर क्राइम जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत किया गया ।
➡️समस्त साक्ष्य संकलन व जांचोपरान्त मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में पाया गया कि आरोपित इंस्टाग्राम आई0डी0 में मेटा से प्राप्त रिपोर्ट के अवलोकन से यह बात प्रकाश में आयी है कि दोनों इस्टाग्राम आई0डी0 एक ही आई0डी0 के दो नाम है । जिसमें इंस्टाग्राम का विवरण प्राप्त करने पर मोबाइल धारक मोईन पुत्र मो0 मुकीम निवासी सराय नकर पाईक नगर पट्टी प्रतापगढ़ है जो कि वादिनी मुकदमा व पीडिता को अच्छी तरह जानता व पहचानता है । तथा पीड़िता को बदनाम व परेशान करने की नीयत से यह अपराधिक कृत्य किया है।
दूसरी इन्स्टाग्राम आई0डी0 को संचालित करने वाला एक पाकिस्तानी युवक है जिसका नाम उमर खान है जोकि पीड़िता का तथा कथित खाला का लड़का है दोनो में प्रेम सम्बन्ध था । विडियो काल पर बात करते समय पाकिस्तानी युवक द्वारा पीड़िता का अश्लील फोटो व विडियो बना लिया गया । जिसको भारत में रह रहे अपने रिश्तेदार मोईन पुत्र मो0 मुकीम निवासी सराय नकर पाईक नगर पट्टी प्रतापगढ़ को भेज दिया । जिसको मोईन ने अपने इंस्टाग्राम से वायरल किया और अपने सहयोगियों के सहयोग से पीड़िता को व्हाट्सएप पर धमकिया दी ।
व्हाट्सएप के जरिये पीड़िता को परेशान करने वाले उक्त व्हाट्सएप/मो0न0 के धारक 1. रोशन कुमार यादव पुत्र उमाशंकर नि0 खुशियारा भदोही संत रविदास नगर 2. सचिन कुमार सौम पुत्र सुरेश सिंह नि0 जलालपुर अख्येपुर सलावा मेरठ 3. ब्रह्मा कुम्भार पुत्र बेडा कुम्भार निवासी सतलामा बारगढ़ उडीसा, 4. नितिन कुमार पुत्र जगपाल सिंह नि. बहलोलपुर नकुड़ सहारनपुर के द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना को अंजाम दिया गया । बाद साक्ष्य संकलन विवेचना में उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 79, 351(2) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट में आरोप पत्र संख्या 01/2025 दिनांक 24.01.2025 को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है।
उक्त अभियोग से संबंधित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी निम्नवत है-
shariba_011, thorfin_011 से संचालित
vickykumar17017 से संचालित
अभियुक्तों का विवरणः-
- रोशन कुमार यादव पुत्र उमाशंकर नि0 खुशियारा भदोही संत रविदास नगर ।
- सचिन कुमार सौम पुत्र सुरेश सिंह नि0 जलालपुर अख्येपुर सलावा जनपद मेरठ ।
- ब्रह्मा कुम्भार पुत्र बेडा कुम्भार निवासी सतलामा बारगढ़ जनपद उडीसा ।
- नितिन कुमार पुत्र जगपाल सिंह नि. बहलोलपुर नकुड़ जनपद सहारनपुर ।
- मोईन पुत्र मो0 मुकीम निवासी सराय नकर पाईक नगर पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम का नाम-
1.निरीक्षक श्री संजय सिंह प्रभारी साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ ।
2.आरक्षी सौरव सिंह साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ ।
3.म0आ0 ललिता तोमर साइबर क्राइम थाना जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना समाधान दिवस
👉जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर समस्त थानों पर जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया ।
👉 कुल 162 प्रकरणों (भूमि एवं अन्य प्रकरण) में 110 प्रकरणों का किया गया निस्तारण
👉 भूमि संबंधी कुल 127 प्रार्थना पत्र तथा अन्य कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ
➡️दिनांक 25.01.2025 को थाना समाधान दिवस’ के अवसर पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा किया गया निस्तारण।
➡️दिनांक 25.01.2025 को थाना समाधान दिवस’ के अवसर पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा ASP(E) श्री दुर्गेश कुमार सिंह, CO रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के साथ थाना मान्धाता में आमजन की समस्याओं को सुना गया व समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
➡️ASP(W) श्री संजय राय द्वारा राजस्व टीम के साथ थाना बाघराय व थाना कुण्डा में “थाना समाधान दिवस” पर जन समस्याओं को सुना गया व समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित गया
➡️समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र के थानों पर जनसुनवाई के दौरान जनता से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु लगातार किया जा रहा मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण
➡️एसपी द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ निष्पक्ष रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें ।
➡️एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) द्वारा भी अपने कार्यालय में प्रत्येक दिवस जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं का गम्भीरतापूर्वक किया जा रहा श्रवण एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु टीमें गठित कर की जा रही कार्यवाही ।
प्रतापगढ़।
➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में दिनांक 25.01.2025 को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा समस्त थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान, समस्त थानों पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना गया ।
जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा भूमि संबंधी कुल 127 मामले तथा अन्य प्रकरण कुल 35 मामले आये । प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा कुल 110 प्रकरणों (भूमि एवं अन्य प्रकरण) का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया ।
👉 थाना कोतवाली नगर से 06, कोतवाली देहात से 03, कोहंडौर से 03, अन्तू से 05, रानीगंज से 04, मान्धाता से 14, फतनपुर से 04, देल्हूपुर से 02, पट्टी से 04, आसपुर देवसरा से 07, कन्धई से 04, दिलीपपुर से 02, जेठवारा से 03, बाघराय से 04, महेशगंज से 05, लालगंज से 11, साँगीपुर से 05, संग्रामगढ़ से 03, लीलापुर से 05, उदयपुर से 03, कुण्डा से 05, मानिकपुर से 03, हथिगवां से 03, नवाबगंज से 02 इस प्रकार कुल 110 मामलों का राजस्व टीम व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा निस्तारण किया गया ।
👉 नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान हेतु शासन की मंशा के अनुरूप निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनता की समस्याओं का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के क्रम में प्रत्येक दिवस समस्त थानों पर जनसुनवाई की जा रही है ।
👉 सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकोँ/थानाध्यक्षों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन/राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायतों / प्रार्थना पत्रों को संबंधित रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष रूप से निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है ।
➡️ इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानों पर प्रत्येक दिवस जनसुनवाई आयोजित कर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई के दौरान आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना जा रहा है एवं भूमि संबंधी प्रकरणों में राजस्व टीम से समन्वय स्थापित कर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामलों को चिन्हित कर समय सीमा के भीतर त्वरित एवं निष्पक्ष रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण व दोनों पक्षों से संवाद कर प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है ।
महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक
➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-164 वाहनों का हुआ चालान
-08 वाहन सीज
-02 वाहनों पर कुल 3000/- रूपये जुर्माना
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर
“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।
-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 164 वाहनों का चालान, 08 वाहन सीज, 02 वाहनों पर कुल 3000/- रूपये जुर्माना व वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 3,45,000/- लंबित है ।
-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।