Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
घायल महिला का इलाज़ करते डाक्टर
ट्रामा सेन्टर में घायल रेखा देवी
घायल राज कुमारी अपने मासूम बच्चे के साथ
घायल अर्टिगा कार चालक
घायल बुजुर्ग महिला पार्वती देवी

प्रतापगढ़ जनपद न्यूज़
रानीगंज ब्रेकिंग

देररात अनियंत्रित कार ट्रक में थाना के सामने हाइवे पर ज़ोरदार टक्कर महाकुम्भ स्नान कर अयोध्या दर्शन करने जा रहें कार सवार मासूम सहित 11 लोग घायल महाकुम्भ स्नान करने के बाद परिवार सहित दर्शन करने जा रहे अयोध्या ओवर टेक करने में सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी कार थाना के मुख्य गेट के सामने जोरदार टक्टर सुन पुलिस कर्मियों ने सभी को निकाला बाहर सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से ले गए ट्रामा सेन्टर जहां सभी घायलों का चल रहा इलाज़ दो घायल महिला को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ किया गया रेफर मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह मौजूद सभी घायल बिहार राज्य के सीवान जनपद के रहने वाले लखनऊ वाराणसी हाइवे के प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना के सामने हुआ हादसा

ट्रक में जोरदार टक्टर के बाद क्षतिग्रस्त कार

रुबरु इंडिया न्यूज़

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज कस्बे में लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर स्थित रानीगंज थाना के मुख्य गेट के सामने सोमवार रात लगभग 11:00 बजे तेज अर्टिगा कार ट्रक में जा खुशी जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए कर सवार लोग बिहार राज्य के रहने वाले जो जमशेदपुर झारखण्ड में रहते थे शनिवार स्नान करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ आए हुए थे जहां से सोमवार को महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे।

रात लगभग 11:00 बजे जब हुआ लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर स्थित रनिंग कस्बा में पहुंचे तो बादशाहपुर की तरफ जा रही ट्रक में अर्टिगा कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई जिसमें कर सवार पार्वती,नेहा कुमारी, निशा कुमारी अभय कुमार रेखा देवी नीरज कुमार रंजन ठाकुर सहित चार मासूम  घायल हो गए चश्मा दी दो की माने तो जोरदार टक्कर से गाड़ी में एयरबैग खुल गया जिससे आगे बैठे लोग मामूली चोट लगी मोहित ट्रामा सेंटर से डॉक्टर ने रेखा और निशा की हालत नाजुक देख जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया

कार सवार कुल घायल

  • पार्वती देवी 62 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी नवादा सिवान बिहार
  • नेहा कुमारी 40 वर्ष पत्नी कुंदन कुमार निवासी रामगढ़ झारखंड
  • निशा कुमारी 32 वर्ष पत्नी अभय कुमार निवासी नवादा सिवान बिहार
  • अभय कुमार 33 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी नवादा बिहार
  • रेखा देवी 50 वर्ष पत्नी धर्मचंद निवासी प्राणनाथ झारखंड
  • नीरज कुमार विद्याधर धर्म प्रसाद निवासी झारखंड जमशेदपुर प्रहलाद
  • रंजन कुमार 31 वर्ष पुत्र रामानंद दिशा निवासी सरफोरा थाना कुंठानी जिला सिवान बिहार

चार मासूम भी हुए घायल

  • नवी शर्मा 6 माह पुत्री अभय कुमार निवासी बिहार
  • निवेद 5 माह पुत्र कुंदन निवासी बिहार
  • अन्वी 2 वर्ष पुत्री कुन्दन
  • अंश 3 साल पुत्र अभय कुमार

रानीगंज थाना क्षेत्र के मुख्य गेट के ठीक सामने कार ट्रक में जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर थाने पर मौजूद थाना अध्यक्ष आदित्य सिंह व अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर आए और सभी घायलों को निकाल कर अपनी गाड़ी से ट्रामा सेंटर भेजा जहां घायलों का इलाज जल्द शुरू हुआ सूचना मिलते ही रानीगंज क्षेत्राधिकार विनय प्रभाकर साहनी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल लोगों से मिले सभी को मदद का भरोसा दिलाया और बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को भी निर्देश दिए पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया

Facebook Comments