प्रेस-नोट दि0- 28.01.2025, थाना-महेशगंज, जनपद- प्रतापगढ़
थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास थाना महेशगंज पुलिस व स्पेशल टीम से हुई मुठभेड़ में 25000/- रुपये का ईनामिया 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।
घायल गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी महेशगंज भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया ।
शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त पर चोरी, गोवध अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ, पशु क्रूरता जैसे लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है । शातिर अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत है ।
अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 28.01.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO सदर श्रीमति करिश्मा गुप्ता के नेतृत्व मे थाना महेशगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी ।
आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी के अभियोग से संबंधित, 25000/- रुपये का ईनामिया 01 शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन पुत्र हाकिम अली उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रामपुर बजहा मझिगवां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र इमाम उल्ला उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा मेदिनीगंज थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है ।
घायल गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी महेशगंज भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया । अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना महेशगंज में चोरी व थाना रानीगंज में चोरी, पशुक्रूरता के अभियोग में वांछित थे । शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त पर चोरी, गोवध अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ जैसे लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है ।
शातिर अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत है ।
अज्ञात चोरो द्वारा थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत सा0 छत्ता का पुरवा झींगुर में वादी की भैस खोल कर चोरी कर ले गये थे । जिसमें थाना महेशगंज में धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा गिरफ्तारी/ बरामदगी के निर्देश दिए थे । जिसके क्रम में थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 14 अदद चोरी की भैंसे व 01 अदद डीसीएम बरामद की गई थी । जिसके संबंध में थाना रानीगंज में धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे ।
01- अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन पुत्र हाकिम अली उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रामपुर बजहा मझिगवां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 208/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़
2- मु0अ0सं0 163/15 धारा 147/148/323/427/426/452/504/506 भा0द0वि0 थाना मान्धाता प्रतापगढ़
3- मु0अ0सं0 174/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
4- मु0अ0सं0 127/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
5- मु0अ0सं0 292/19 धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
6- मु0अ0सं0 331/18 धारा 135 (1) क भारतीय विद्युत अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
7- मु0अ0सं0 234/2009 धारा 147/148/286/323/427/504/506 भा0द0वि0 थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
8- मु0अ0सं0 293/2009 धारा 110G थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
9- मु0अ0सं0 483/2009 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 8 पशु अतिचार अधिनियम थाना रानीगंज
10- मु0अ0सं0 237/2004 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
2- सेबू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र इमाम उल्ला उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा मेदिनीगंज थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ ।
01- मु0अ0सं0 208/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़
02- मु0अ0सं0 292/19 धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0148/2016 धारा 379, 411 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
बयान- किसानों के पशु चुराने वालो की खैर नहीं ।