इम्तियाज नदवी पत्रकार 4Tv न्यूज जौनपुर की कलम से

इनको पहचान लीजिए,एक दम भोली भाली सी दिखने वाली यह महिला पाकिस्तानी पिस्तौल की बड़ी तस्कर है जिसे हाल ही में लखनऊ से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है,महिला का नाम मुस्कान तिवारी है,इनके गिरोह में अंकित कुमार पांडेय,और सत्यम यादव शामिल हैं जिन्हें पहले ही जेल भेजा जा चुका है,गैंग का सरगना शुभम सिंह है यह पूरा गैंग मेड इन पाकिस्तान हथियार ला कर भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था,अब चूंकि इस पूरे मामले में अभी तक कोई उर्दू नाम सामने नहीं आया है तभी लश्कर ए नोएडा में अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है,

मीडियाकर्मी होने के नाते कुछ सवाल हम ही पूछ लेते हैं।

देश एक दम सुरक्षित हाथों में है तो फिर मेड इन पाकिस्तान हथियार तिवारी,सिंह और यादव को कहां से मिले ?


पाकिस्तानी हथियार के साथ गिरफ्तार होने वाली महिला और उसके पूरे गैंग का आतंकी कनेक्शन क्या है ?


पाकिस्तानी हथियारों के साथ गिरफ्तार इन लोगों के खिलाफ सरकार का रवैया इतना नर्म क्यों है

क्या पाकिस्तान कनेक्शन की वजह से इनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत इन्हें हिरासत में नहीं रखना चाहिए ?

पूरा मामला मेरठ से अवैध हथियार लेकर लखनऊ जा रही जौनपुर सरपतहा रुदौली निवासी मुस्कान तिवारी को स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 32 बोर की 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। आरोपी महिला को इसके पहले भी  एसटीएफ अवैध हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल अभी यह आरोपी महिला जमानत पर जेल से बाहर आई थी। और फिर से अपने पुराने काम में लग गई जिससे स्पेशल टास्क फोर्ट ने गिरफ्तार कर लिया

एसटीएफ  एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने कहा नवंबर 2024 को असलहा तस्करी के मामले में गाजीपुर निवासी अंकित कुमार पांडेय, दिसंबर 2024 को मुस्कान तिवारी और उसके साथी सत्यम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पूछताछ में सामने आया था कि जौनपुर के सरपतहा जुड़ापुर निवासी शुभम सिंह गैंग का सरगना है। इस गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है।इसी गैंग की सदस्य मुस्कान तिवारी भी है  जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से असलहा तस्करी करने लगी। मुस्कान तिवारी को असलहा पहुंचाने को मिलते है 50 हजार रुपए

Facebook Comments