देररात अज्ञात लोगों ने गुमटी में लगाई आग जलकर हुई राख रात लगभग 11 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक गुमटी में आग लगा दी देखते ही देखते गुमटी जलकर हुई राख पड़ोसी युवक ने बुझाने का प्रयास किया बेलाल गुमटी में मुर्गा बेचता है देर शाम दुकान बंद कर घर गया सूचना पर उपनिरीक्षक राज नारायण यादव, गंगा सागर ,आए मौके पर मौजूद मामले की जांच पड़ताल कर रहे पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचरास गांव का

प्रतापगढ़। जानकी रानीगंज थाना क्षेत्र के पचराज गांव के रहने वाले बिलालुद्दीन 45 वर्ष बीते लगभग 5 वर्ष से रेलवे क्रॉसिंग के आगे से चौहर्जन जाने वाले रास्ते के कॉर्नर पर ही एक गुमटी रखे हुए थे जिसमें वह मुर्गा भेजते थे जिस घर की रोजी-रोटी चलती थी कितने सालों में लगभग दर्जनों बार अराजक तत्वों द्वारा उनकी कुंडली के साथ छेड़छाड़ किया जाता कभी उसे उठाकर दूसरी जगह रख देते कभी उसे पानी में धक्का दे देते हैं।

लेकिन इस बार होलिका के दिन किसी अराजक तत्व द्वारा उनकी गुमटी को आग के हवाले कर दिया

प्रतिदिन की तरह बिलाल आज भी मुर्गा बेचने के बाद देर शाम गुमटी बंद कर अपने घर चला गया रमजान मुबारक का पाक महीने चल रहा है जिसकी वजह से वह घर जल्द चला जाता है जिससे नमाज और तरावी पढ़ सके नमाज पढ़ने के बाद उसे सूचना मिली कि उसकी गुमटी में किसी ने आग लगा दी है वह घर से बतावास भागता हुआ गुमटी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी घंटी बिल्कुल आज का गोला बन चुकी है अब उसमें सिर्फ राखी नजर आ रही थी नाम आंखों से वह डायलॉग 112 स्थानीय थाने पर सूचना दिया

रानीगंज थाना उप निरीक्षक राज नारायण यादव मौके पर अपने सहयोगी गंगासागर के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गुमटी जलकर राख हो एसआई राजनारायण यादव ने बताया कि मौके पर आए गुमटी जल रही थी बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह जल चुकी थी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकल जाएंगे जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रहे

Facebook Comments