प्रतापगढ़ जिले में पुलिस कप्तान ने होली और रमज़ान को लेकर सभी जनपद वासियों को दी थी सुभकामनाये। वही आराजकता फैलाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नही जाएंगे। जिले के सभी थानेदारों को होली और जुमा सकुशल सम्प्पन कराने का दिये थे सख्त निर्देश।

प्रतापगढ़ हाई कमान की सख़्ती और आपसी भाई चारा रंग लाई , जिले में होली और जुमा की नमाज़े शकुशल हुई सम्पन्न। पूरे जिले में रही शांति व्यव्स्था क़ायम,एक तरफ़ नमाज़ी मस्ज़िद की ज़ानिब जा रहे थे,तो दूसरी तरफ़ सनातनी होली के प्रोग्रम को रोककर नमाजी भाइयो को रास्ता देते नज़र आये।

जिले में एक बार फ़िर गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिली। यदि राजनिति न हो तो कुछ भी न हो न निर्दोष लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। न पुलिस को हलाकान होना पड़े।

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी अपनी अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र के सभी जगहों पर मुस्तैद दिखे जिससे जनपद में बिना किसी समस्या के होली और जुम्मा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुआ

सड़क हादसे में जनपद में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए ज्यादातर लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाने की वजह से हादसे का शिकार हुए है जब की प्रशासन का सख्त आदेश था कि होली के दिन शराब की बिक्री बंद रही पूरी तरह से बैन रहेगा उसके बावजूद बड़ी संख्या में शराब की बिक्री हुए जिससे सड़क हादसे बड़े

रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशानुसार रानीगंज थाना प्रभारी आदित्य सिंह क्षेत्र डटे रहे कभी कोई समस्या नजर आती तो सबसे पहले खुद पहुंच जाते हैं कई जगह डीजे की धुन पर रैली निकाल रहे लोगों को समझा बूझाकर घर पर और आसपास ही होली खेलने के लिए भेजो होली खेलने किसी को कोई समस्या ना हो इसलिए खुद थानाध्यक्ष नजर बनाए हुए थे जुम्मा के समय क्षेत्र की बड़ी मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दिए शांतिपूर्ण ढंग से नमाजी आया और नमाज अदा कर कर अपने घर चले गए इसकी अपील भी थाना अध्यक्ष द्वारा की गई थी अनिल क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आई इसका श्रेय वरिष्ठ थाना प्रभारी रानीगंज को जाता है जो पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में डटे रहे और सभी प्रोग्राम सकुशल संपन्न हुए

Facebook Comments