दुनिया में आए दिन ऐसे मानवीय कारनामे सामने आते हैं, जिन्हें आंखों से देखने के बावजूद यकीन नहीं होता। ऐसा ही एक अनोखा वाकया मिस्र में पेश आया, जहां एक व्यक्ति ने रोज़े की हालत में 279 टन वजनी ट्रेन को खींचकर वैश्विक रिकॉर्ड कायम कर दिया। अरब मीडिया के अनुसार, यह असाधारण व्यक्ति 43 साल का मिस्री नागरिक अशरफ काहोंजा है, जिसने मध्य काहिरा के रामसीस ट्रेन स्टेशन पर यह कारनामा अंजाम दिया। अशरफ काहोंजा ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में रोज़े की हालत में 279 टन वजनी ट्रेन खींचकर दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।

मिस्र का यह पहलवान और दुनिया का सब से  ताकतवर इंसान ने बीते  गुरुवार को केवलअपने  दांतों से  279 टन से भी अधिक की एक ट्रेन खींचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ।

इस महान इंसान को अशरफ महरूस के नाम से भी जाना जाता है इस ताकतवर इंसान ने काहिरा के रामसेस स्टेशन पर एक ट्रेन के इंजन और उसके कई  डिब्बों को लगभग 10 मीटर तक पटरियों पर अपने दांतों के साथ खींच कर एक वर्ड रिकॉर्ड बनाया जब यह पहलवान कार्य कर रहा था उस समय यह इंसान रमजान के पाक महीने का रोजा भी रखा हुआ था। जब यह व्यक्ति ट्रेन खींची तो देखने के लिए  लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसके हौसला आफजाई के लिए लोग नारा लगा ने लगे।

देखो क्या कहा पहलवान ने  आज मैंने अपने दांतों और कंधों से 279 टन से भी अधिक वजन वाली ट्रेन इंजन और डिब्बा सहित खींची और कल मैंने दो टन वजनी कार खींचने का रिकॉर्ड तोड़ा। मै रोजा की हालत में ऐसा किया मुझे ऐसा करने के लिए बचपन से हु शौक था अब जा कर पूरा हुआ लेकिन मैं अभी अपने इस रिकॉर्ड को तोडूंगा

Facebook Comments