विवाद को सुलझाने गए बुजुर्ग को पोते कर दी हत्या इलाके में मचा हड़कंप पिता पुत्र घायल को अपनी मोटरसाइकिल से रानीगंज ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया था एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने देखते ही बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहरा मच गया मौत के घाट उतारने वाला बुजुर्ग का है पोता
प्रतापगढ़। रानीगंज क्षेत्र के बभनमई के रहने वाले राम जी ओझा 60 वर्ष का पड़ोसी राज कुमार आदि से रस्ते को लेकर विवाद चल रहा होली के पहले रस्ते में राजकुमार आदि ने टीनशैड लगा दिया था जिसको लेकर रानीगंज थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया घटना के 30 मिनट पहले रानीगंज थाना की पुलिस मौके पर गई और दोनों पक्षों को थाना पर आने को कहा
लेकिन 30 मिनट बाद ही दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी धीरे धीरे मामला बढ़ा तो विवाद शुरू को गया राज कुमार पक्ष के लोगों ने राम जी के पक्ष के लोगों की पिटाई करने लगे बीचबचाव करने आए बुजुर्ग राम जी को भी नुकीले हथियार से मार दिए जिससे राम जी ओझा 60,विकास ओझा 55, हितेश ओझा 22 पुत्र विकास ओझा गंभीररूप से घायल हो गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से रानीगंज ट्रामा सेन्टर भेजे जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर राम जी ओझा 60 को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया विकास ओझा और हितेश ओझा का इलाज चल रहा है
घायल की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे मौके की स्थिति को देखते हुए क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह तीन थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद