उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देनी वाली खबर आ रही है जहां पर एक प्रेमिका ने अपने नए प्यार के लिए पुराने प्यार पति को रस्ते से हटाना के लिए उठाया ऐसा कदम जो अपराधी भी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे लेकिन प्रेमिका पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पति को बहुत ही दर्दनाक मौत दी।
पहले एक दूसरे से बेइंतहा प्यार घर वाले शादी को नहीं को भी माने तो उनकी मर्जी के खिलाफ जा कर प्रेमी से शादी कर ली लड़के के घर वाले लकड़ी को घर से बेदखल का कर दिए लड़का अपनी पत्नी प्रेमिका को लेकर किराए के मकान में रहने लगा पति मर्चेंट नेवी में नौकरी करता जिससे ज्यादातर वह बाहर देश लन्दन में ही रहता बीते 24 फरवरी को पत्नी का जन्मदिन था तो एक दिन पहले पति नौकरी से छुट्टी लेकर घर आ गई जिससे पत्नी का जन्मदिन पार्टी कर सके
लेकिन पति को क्या पता था जिस पत्नी के जन्मदिन पर जा रहा उसके पास वही उसकी मौत की बना थी योजना पत्नी के जन्मदिन पार्टी में पत्नी ने नशीली पदार्थ मिला के पति को कर दिया बेहोश प्रेमी को घर बुला कर पत्नी की पहले गला दबा के हत्या की उसके बाद कसाई वाली चाकू से उसका प्रेमी अपनी प्रेमिका के पति की बकरे की कुर्बानी की तरह हाथ पर पेट सब के बोटी बोटी कर एक ड्राम में डाल कर सीमेंट का घोल बना के डाल कर पैक कर दिए घर बंद घर दोनों निकल गए शिमला घूमने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहे पुलिस गई और पकड़ कर लाई
कुछ लोग पूरा मामला जानना चाह रहे थे
तो पढ़ लीजिए यही है विस्तारपूर्वक स्टोरी…
मेरठ…
वर्ष 2016 में “सौरभ राजपूत”
और “मुस्कान रस्तौगी” की मुलाकात हुई,
फिर “दोस्ती” हुई और फिर “प्यार” हुआ,
सौरभ ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर
“मुस्कान” से संवैधानिक रूप से “विवाह” रचाया,
तो “सौरभ” के माता पिता ने सौरभ को
जायदाद से बेदखल कर दिया…
इसलिए किराए के मकान में “मुस्कान” के साथ रहता था…
सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में नौकरी करता था,
मर्चेंट नेवी की नौकरी छूटी तो
लंदन में ही बैकरी शॉप में काम करने लगा,
मेरठ कई–कई महीने में आना होता था…
वर्ष 2019 में
“मुस्कान रस्तौगी” की मुलाकात
“साहिल शुक्ला” से हुई…
फिर “दोस्ती” हुई और फिर “प्यार” हुआ…
फिर ये प्लान बना कि सौरभ को मार देंगे…
वो ज्यादातर विदेश में रहता है,
इसलिए किसी को पता भी नहीं चलेगा…
25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था…
पत्नी का जन्मदिन मनाने हेतु
24 फरवरी को ही “सौरभ”
लंदन से भारत आ गया…
उसी रात डिनर में मुस्कान ने नशे की दवाई मिला दी,
सौरभ दिनार खाकर बेहोश हो गया,
बेहोश होते ही “साहिल शुक्ला” घर में आया…
दोनों ने मीट काटने वाले चाकू से
“सौरभ” की निर्मम हत्या कर दी,
फिर लाश बाथरूम में ले जाकर
साहिल शुक्ला ने शौरभ राजपूत के
सिर और दोनों हाथ को काटकर अलग किया,
फिर लाश के टुकड़े टुकड़े किए गए…
पहले तो लाश को एक बैग में पैक किया,
फिर अगले दिन मार्केट से बड़ा नीला ड्रम,
और सीमेंट के बोरी लिए,
लाश के टुकड़ों को ड्रम में डाला
और उसमें सीमेंट का घोल बनाकर भर दिया,
लाश पूरी तरह पैक करके
दोनों शिमला घूमने निकल गए…
परिवार के ख़िलाफ़ जाकर की थी लड़की से प्रेम विवाह 5 साल की एक बेटी भी है
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का है जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे। लेकिन शौरभ की पोस्टिंग लंदन में थी। सौरभ कुछ दिन पहले ही लंदन से मेरठ आए थे।अपनी पत्नी के जन्मदिन पर शौरभ सिंह ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी और इसके बाद शौरभ के परिवार वालों ने दोनों की शादी एक्सेप्ट नहीं किए उन का परिजनों से इसी बात का विवाद चल रहा था कि हम पति पत्नी है दोनों एक साथ रहे,और वह 3 साल पहले सौरभ पत्नी मुस्कान के साथ इंदिरानगर में किराए पर मकान लेकर रहने लगे इनकी एक 5 साल की बेटी भी बताई जा रही है जो कक्षा 2 की छात्रा है। लकड़ी मुस्कान के माता पिता बोले ऐसे बेटी को हमसे कोई मतलब नहीं सौरभ मेरा बेटा ही था उसके कातिलों को फांसी की सजा मिले
#UttarPradesh