प्रतापगढ़ पुलिस ने एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली मारी हुआ घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज उसके कब्जे से₹8000 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश अतुल शुक्ला है यह बदमाश बहुत ही शातिर है इसके ऊपर लूट हत्या का प्रयास गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक जैसे संघीन अपराधों के आरोप है यह क्षेत्र में दहशत फैलाकर मोटरसाइकिल से आने जाने वाली महिलाओं से लो ओटी लूट करने के लिए जाना जाता है बीते 13 जैन 13 मार्च को प्रयागराज जा रही है महिला अपने भाई के साथ जा रही थी इस रास्ते में अवैध तमंचे की बल पर दबंग बदमाश ने रोक कर लूटपाट की और फ्रॉड हो गया महिला की तैयारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी ऊपर की सूचना पर बाघराय थाना क्षेत्र के पुलिया के पास से उसे रोकने का प्रयास किया है तो वह पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी फाइल में उसके पैर में गोली लगी जिससे के लिए अस्पताल ले गई पुलिस मामले की जांच पड़ताल किया कर रही है लेकिन पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा है
प्रेस-नोट दि0-21.03.2025, थाना-बाघराय, जनपद- प्रतापगढ़
➡ थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत हरबसपुर नहर पुलिया के पास थाना बाघराय पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर लूटेरा के पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया ।
➡ अभियुक्त के कब्जे से लूट के 8600/- रुपये, 01 एंड्रायड मोबाइल बरामद व 01 तमंचा, 01 अदद खोखा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई ।
➡ अभियुक्त अतुल शुक्ला उर्फ बडकऊ उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़ में लूट, हत्या का प्रयास, गुण्डा, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट जैसे 03 अभियोग पंजीकृत है ।
➡ घायल अतुल शुक्ला उर्फ बडकऊ को ईलाज हेतु जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ ले जाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 21.03.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO सदर श्री करिश्मा गुप्ता के नेतृत्व मे थाना बाघराय व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत हरबसपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त अतुल शुक्ला उर्फ बडकऊ पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी ग्राम सियरा बेधन गोपालपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में लगी गोली/ गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ ले जाया गया है । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का जुर्म स्वीकार किया है । घटना से संबंधित शेष अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
अभियुक्त के कब्जे से लूट के 8600/- रुपये, 01 एंड्रायड मोबाइल बरामद व 01 अदद तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई । अभियुक्त अतुल शुक्ला उर्फ बडकऊ उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़ में लूट, हत्या का प्रयास, गुण्डा, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
दिनांक- 13/03/2025 को वादी की भतीजी अपने भाई के साथ स्कूटी से प्रयागराज से अपने घर की तरफ आ रहे थे । उसी समय वादिनी के पीछे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात चल रहे थे । जब वादी की भतीजी व उसका भाई थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत बनियन का पुरवा पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने वादिनी पर फायर कर बैग में रखा मोबाइल व रुपये लूट कर फरार हो गये थे । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2025 धारा 309(6), 109 बीएनएस बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात मोटर साइकिल सवार का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घायल अभियुक्त अतुल शुक्ला उर्फ बडकऊ पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी ग्राम सियरा बेधन गोपालपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 28/2006 धारा 120B, 307, 394, 394, 411 भादवि व 2/ 3 गैगेस्टर एक्ट थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0 121/2009 धारा 110G सीआरपीसी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0 41/2025 धारा 309(6), 109 बीएनएस थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।