रानीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, पांच घायल चालक शराब के नशे में चला रहा था वाहन सूत्रों की माने तो गाड़ी में शराब की बोतल भी मिली
प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर रानीगंज कस्बा में मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया पुलिस अपने वाहन से घायलों को लेकर आई अस्पताल मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष आदित्य सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया,रोहित यादव,बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद

आप को बता दे रानीगंज कस्बा से एक टेलरचौराहे के पास से गुजरा लीलहा के पास आने से आ रही एक ऑल्टो कार के जोरदार टक्कर मार दी जिससे परीक्षा दे कर अपने पिता के साथ लखनऊ से लौट राधेश्याम 48 उसकी बेटी आरती यादव 25 निवासी कैलीडीह थाना फतनपुर जहां डंपर ने एक कार में टक्कर मारी,जिससे बेटी पिता दोनों घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर ले गए।

इसके बाद टेलर चालक वाहन को और स्पीड में लेकर भागा रानीगंज पावर हाउस के पास फाइनेंसकर्मी सुंदरम पांडेय जनपद मिर्जापुर, रामबाबू प्रयागराज विशाल मडियाहूं जौनपुर को टक्कर मारी, जिससे दो की मौके पर मौत हो गई विशाल गंभीररूप से घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए अपस्ताल लें गए पुलिस से शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक के परिवार वालों को सूचना दिए।

इसके अलावा, टेलर चालक अपने वाहन की गति और बढ़ा दी पावर हाउस दरियापुर इरशाद सीमेंट एजेंसी के सामने एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी, जिसमें नीरज सरोज 30 पुत्र मिथलेश सरोज निवासी दादूपुर कायस्थ पट्टी थाना रानीगंज विजय सरोज 32 वर्ष पुत्र महादेव दादूपुर कायस्थ पट्टी थाना रानीगंज को रौंदते हुए थोड़ा आगे घर के लिए सामान लेकर निकल रहे अवनीश उर्फ नन्हे 37 वर्ष पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी रामगढ़ बभनमई थाना रानीगंज सहित कई अन्य वाहनों को टक्कर मारी जिससे सभी लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से निजी वाहनों से ट्रामा सेंटर रानीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो रामबाबू, सुंदरम पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया विजय सरोज , नीरज सरोज, नन्हे, विशाल को गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।वही आरती यादव और उनके पिता राधेश्याम का इलाज़ ट्रामा सेन्टर में ही चल रहा।

घायल सभी लोगों को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज से स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान विजय सरोज की मौत हो गई मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है राम बाबू के छोटे भाई सूचना मिलते ही रानीगंज ट्रामा सेंटर पहुंचे और अपने बड़े भाई के बारे जानकारी की मौत की खबर मिलते ही बदहवास हो गया

वाहन चालक को रोकने का प्रयास स्थानीय लोगो द्वारा किया गया लेकिन शराब के नशे में धुत वाहन चालक भागता रहा वाहन रोक रहे बाइक सवार लोगों ने टक्कर का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टेलर के अगले हिस्से का (घोड़ा) अनियंत्रित रफ्तार से टक्कर मारते हुए भाग था खुद को बचाने के लिए कई लोगों का घर बर्बाद कर दिया कइयों को घायल कर दिया आखिर इतनी जल्दी क्यों थी
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वाहन चालक को पुलिस की मदद से पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ कर थाना लें गई वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया मृतक के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घायलों का इलाज चल रहा है। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि घटना शाम 7 बजे की है रानीगंज कस्बे में एक टेलर चालक लगभग 500 मीटर तक कई बहनों दर्जनों लोगों को टक्कर मारी जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई 6 लोग घायल हो गए मौके पर पुलिस बल मौजूद है शांति व्यस्था कायम है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन और चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल और अपनी जान गंवाने वालों की लिस्ट
1:नीरज सरोज 30 वर्ष पुत्र मिथलेश सरोज निवासी दादूपुर कायस्थ पट्टी थाना रानीगंज घायल
2: विशाल 35 मडियाहूं जौनपुर श्री फिन माइक्रो फाइनेंस का कर्मचारी घायल
3: नन्हे 37 पुत्र स्व0 श्याम लाल रामगढ़ बभनमई थाना रानीगंज घायल
4: विजय सरोज 35 वर्ष पुत्र महादेव दादूपुर रानीगंज प्रतापगढ़ घायल इलाज के दौरान मौत
5: राधेश्याम यादव पुत्र बब्बन निवासी कैलीडीह थाना फ़तनपुर प्रतापगढ़ घायल
6: आरती यादव 25 वर्ष पुत्री राधेश्याम यादव कैलीडीह थाना फ़तनपुर प्रतापगढ़ घायल
चार घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था जहां से स्वरूप रानी प्रयागराज के लिए रेफर हुए जिसमें 3 की हालत बेहदनजुक बनी हुई थी जिसमें एक युवक विजय सरोज की मौत हो गई प्रयागराज में इलाज के दौरान
मृतक
1: सुन्दरम 25 वर्ष जनपद मिर्जापुर
2। राम बाबू यादव 26 वर्ष पुत्र रामवृक्ष निवासी मुडपेला मेजा प्रयागराज
दोनो मृतक श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे।