हाईवोल्टेज की चिंगारी से आंवले की बाग व गेंहू की फसल जल कर राख मची अफरा तफ़री 11000 लाइन की चिंगारी से किसान के गेहूं की फसल के साथ आंवले की बाग जल है गंवा वालो ने आग बुझाने के लिए आए आगे सूचना पर आई फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू लेकिन तक तक फसल जल कर राख हो चुका था।

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरेगोलिया गांव के रहने वाले हजरत अली का खेत और आंवले की बाग बगल के गांव रास्तीपुर में है जहां पर खेत के ऊपर से 11 हजार लाइन गुजरी है आज शाम 4 बजे के आसपास तार में पक्षी टकरा गई जिससे वह जलने लगी खेत में पेक गेहूं में गिर गई जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई।

देखते ही देखते गेहूं की फसल आग का गोला बन गई आग आंवले को बाग में भी लग गई जिससे लगभग दो दर्जन आवले के पेड़ जल कर राख हो गया सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आई और ग्रामीणों को मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तक तक हजरत अली की लगभग 15 मिसवा गेहूं की फसल दो दर्जन से अधिक आंवले के पेड़ जल कर राख हो गया