प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार चलाई जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट करने वाले एक आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया है मुकदमा दर्ज होने के बाद दिलीपपुर पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन वह अपना ठिकाना बदल बदल कर रह रहा था दिलीपपुर पुलिस ने हत्या का प्रयास गाड़ी क्लोज धमकी देने की एक आरोपी को जिसका नाम राजेश तिवारी पुत्र बद्री नारायण निवासी सचौली जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया देखिए पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या कुछ कहा गया है
प्रेस नोट दि0-29.03.2025
थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी-
➡️ हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
➡️थाना दिलीपपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को वसीरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सचौली में आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर वादी के परिजनों पर लाठी- डंडा से जानलेवा हमला करने, गाली गलौज व धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना दिलीपपुर में दि0-28.03.2025 को मु0अ0सं0 47 / 25 धारा 115 (2)/352/351(3)/109 बीएनएस बनाम 04 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण व थाना दिलीपपुर थानाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज जायसवाल मय हमराह का० शिवमगंल, का० निर्दोष कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना दिलीपपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 47 / 25 धारा 115 (2)/352/351(3)/109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजेश तिवारी पुत्र बद्रीनारायण तिवारी ग्राम सचौली थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र दिलीपपुर के वसीरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- राजेश तिवारी पुत्र बद्रीनारायण तिवारी ग्राम सचौली थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 मनोज जायसवाल मय हमराह का० शिवमगंल, का० निर्दोष कुमार थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।