सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है जहां प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता क्षेत्र के एक गांव में स्कूल प्रशासन पर लगा बड़ा आरोप प्रवेश पत्र ना देने पर छात्रा ने लगाई फांसी हुई मौत मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी थानाध्यक्ष मान्धाता भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद


प्रतापगढ़। जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्रांतर्गत पितईपुर में मात्र 800 रुपये शुल्क बकाया होने पर छात्रा का प्रवेश पत्र छीन कर विद्यालय से बाहर निकल दिया गया। इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकी छात्रा। घर पहुंच कर पंखे से लटक कर दे दी अपनी जान।

मान्धाता थाना क्षेत्र के पितईपुर गांव मे स्थित कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा परीक्षा देने विद्यालय गई हुई थीं जहां उसकी फीस बकाया थी तो आरोप है को स्कूल प्रशासन ने उसको परीक्षा में बैठने नहीं दिया उसका प्रवेश पत्र भी नहीं दिया स्कूल में वह अपने आप को अपमानित महसूस करने लगी स्कूल से सीधा घर आई जहां उसके परिजन घर पर नहीं थे तो वह कमरे जा कर पंखे में फंसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

इस घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर सहानी ने बताया की परिजन एक स्कूल प्रशासन पर प्रवेश पत्र नहीं देने और परीक्षा में बैठने नहीं देने की वजह से छात्रा ने फांसी लगा ली परिजनों के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार की जा रही कानूनी कार्यवाही।

Facebook Comments