शराब के नशे में धुत युवकों ने किराने की दुकान पर मचाया तांडव मचा हड़कंप आधा दर्जन लोग घायल

किराने की दुकान के पास दो युवक आपस में शराब के नशे में दुकानदार को गाली दे रहे थे दुकानदार द्वारा पूछे जाने पर मारपीट होने लगी जिससे चार लोग गंभीर रूप से सभी घायलों को पुलिस एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा इलाज़

घायलों का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा 42 पुत्र त्रिभुवन नाथ व रमेश कुमार शर्मा 45 तुलसीपुर में अपनी किराना की दुकान पर बैठा था तभी आधा दर्जन युवकों ने पहुंच कर मारपीट कर घायल कर दिया

किराना दुकानदार का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते

मंगलवार शाम 5 बजे निखिल राय 20 वर्ष पुत्र भगवान प्रसाद निवासी तुलसीपुर बाजार में शराब के नशे में रमेश की किराना की दुकान पर गाली गलौज कर रहा था जिसमें रमेश अपने छोटे भाई के साथ निखिल को वहां से भगाने लगा तो मारपीट हो गई जिसमें निखिल को चोट लग गई वहां से धमकी देते हुए चला गया

घटना के बाद घायलों से जानकारी लेती पुलिस

पिटाई से अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए लगभग एक घंटा बाद निखिल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और किराना दुकान पर बैठे रमेश कुमार शर्मा 45 वर्ष पुत्र त्रिभुवन कुमार इनके छोटे भाई अशोक कुमार शर्मा निवासी तुलसीपुर को मारने पीटने लगे जिससे दोनों भाई गंभीररूप से घायल हो गए वही दूसरे पक्ष से निखिल राय 20 पुत्र भगवान प्रसाद, ऋषि राय 19 पुत्र भगवान प्रसाद निवासी तुलसीपुर घायल हो गए सूचना पर पहुंचे दुर्गागंज चौकी उपनिरीक्षक अमित सिंह, शिवेंद्र सिंह सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से रानीगंज ट्रामा सेन्टर भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है

घायल से घटना की जानकारी लेती पुलिस

शराब के नशे में धुत युवकों ने बचाया तांडव

शराब के नशे में निखिल राय ने अपनी पिटाई से शर्मिंदा होकर अपने दोस्तों को कॉल कर बुलाने के बाद किराना दुकानदार दोनों भाइयों को पीटा अपने ही पड़ोसी से विवाद कर लिया  दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए मारपीट करने के बाद ट्रामा सेन्टर में दोनों का चल रहा इलाज़

थाना प्रभारी रानीगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया शराब के नशे में किराना दुकानदार से मारपीट हुई है दोनों अच्छे से दो-दो लोग घायल हुए हैं ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है दोनों पक्ष मामले की तहरीर दिए हैं जांच कर कार्रवाई की जा रही।

Facebook Comments